Killer love in SSP office: एसएसपी ऑफिस में मोहब्बत, मौत और मर्डर-सस्पेंस, दरोगा अनुज कश्यप सुसाइड केस में प्रेमिका दरोगा स्वीटी कुमारी को जेल
वारदात की रात अनुज और स्वीटी वीडियो कॉल पर थे। किसी बात पर तीखा विवाद हुआ, जिसके बाद अनुज ने कॉल काट दी। कहा जा रहा है कि इस दौरान स्वीटी को अनहोनी का आभास हो गया था। ...

Killer love in SSP office: एसएसपी ऑफिस, जो आमतौर पर फ़ाइलों और सूचनाओं का अड्डा होता है, इन दिनों एक इश्क़ और मौत की गुत्थी में उलझा हुआ है।गया के दरोगा अनुज कश्यप सुसाइड केस में गिरफ्तार उसकी प्रेमिका और साथी दरोगा स्वीटी कुमारी को शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। शुक्रवार की रातभर उसे साइबर थाना में पूछताछ के लिए रखा गया था, लेकिन शनिवार को कोर्ट से लौटते वक्त उसका हौसला टूट गया। पेशी खत्म होते ही वह फफक कर रो पड़ी, आंखों से आंसू पोंछते हुए पुलिस वाहन में बैठी बिना किसी परिजन के, सिर्फ पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में।
प्यार की शुरुआत और खुली चर्चाएं
जांच में सामने आया कि स्वीटी और अनुज का रिश्ता एकतरफा नहीं था। 2021 में दोनों की पहली पोस्टिंग इमामगंज थाना में हुई, वहीं मुलाकात और कामकाज के बहाने बातचीत शुरू हुई। साल के आख़िर तक दोनों ने एक-दूसरे से अपने दिल की बात कह दी। थाना के पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्हें कई बार साथ घूमते, रेस्टोरेंट में खाना खाते और बाज़ार में शॉपिंग करते देखा गया था।
आख़िरी वीडियो कॉल और विवाद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वारदात की रात अनुज और स्वीटी वीडियो कॉल पर थे। किसी बात पर तीखा विवाद हुआ, जिसके बाद अनुज ने कॉल काट दी। कहा जा रहा है कि इस दौरान स्वीटी को अनहोनी का आभास हो गया था। वह बेलागंज से सीधे गया एसएसपी ऑफिस के पास अनुज के किराए के घर तड़के 5 बजे पहुंची। कई बार दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मकान मालकिन ने भी आवाज़ सुनी, मगर दरवाज़ा बंद रहा।
सुबह की सनसनी
स्वीटी ने तुरंत एक सीनियर अफ़सर से संपर्क किया और स्थिति बताई। उधर, रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दरवाज़ा तोड़ने पर जो नज़ारा सामने आया, उसने सबको सन्न कर दिया अनुज फंदे से लटका हुआ था।
जांच के अहम मोड़
थाना अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह का कहना है कि फिलहाल स्वीटी को जेल भेज दिया गया है और अनुज का मोबाइल कोर्ट की अनुमति के बाद खोला जाएगा। तभी पता चलेगा कि आखिरी बातचीत में क्या हुआ था। पुलिस के मुताबिक, यह रिश्ता दोनों तरफ़ से गहरा था, मगर पिछले तीन दिनों से स्वीटी तनाव में थी, कम बोल रही थी और सवालों के जवाब टाल रही थी।
सवाल अब भी बाकी
क्या यह महज़ एक प्रेमी की आत्महत्या थी, या फिर इसके पीछे कोई दबाव, धोखा या ख़ामोश साज़िश छुपी है?गया पुलिस के लिए यह केस अब इश्क़, एहतिराम और इंतक़ाम तीनों की कड़ी जाँच का मामला बन चुका है।
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज