बिहार की महिला से बेंगलुरु में भाई के सामने बलात्कार, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Bengaluru Rape Case: बिहार के बांका की रहने वाली महिला को बेंगलुरु के केआर पुरम रेलवे स्टेशन के पास से दो युवकों ने रोका और फिर भाई के सामने किया गन्दा काम

बिहार की महिला से बेंगलुरु में भाई के सामने बलात्कार, दोनों
बांका की रहने वाली महिला को बेंगलुरु में बलात्कार- फोटो : Google

N4N डेस्क: बिहार के बांका की रहने वाली है. महिला से बेंगलुरु में रेप किया गया है. घटना बुधवार की रात करीब 1.30 बजे आरके पुरम रेलवे स्टेशन के करीब घटी. पीड़ित महिला केरल में काम करती है. वह बिहार में अपने घर लौट रही थी. वह अपने मामा के बेटे के साथ स्टेशन पर पहुंची थी.अपने भाई के साथ खाना लेने के लिए महादेवपुरा की ओर जा रही थी, तभी दो अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया और फिर यह गंदा काम किया. महादेवपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.


कैसे क्या हुआ?

महिला केरल के एर्नाकुलम में काम करती है।पीड़िता केरल के कट्टप्पना कस्बे में काम कर रही थी, लेकिन काम से खुश न होने के कारण उसने घर लौटने का निर्णय किया. उसने मंगलुरु का टिकट लिया, लेकिन उसी टिकट से वह बेंगलुरु पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि शहर में अपने मामा के बेटे को बताया कि बेंगलुरु पहुंच गई हूं। ममरे भाई ने उसे आरके पुरम स्टेशन जाने के लिए कहा।रिश्तेदार को सूचित करने के बाद पीड़िता रात करीब एक बजकर 13 मिनट पर केआर पुरम रेलवे स्टेशन पहुंची. वह अपने रिश्तेदार के साथ खाना लेने के लिए महादेवपुरा की ओर जा रही थी, तभी दो अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया.

NIHER


पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, दोनों खाना लेने के लिए महादेवपुरा की ओर जा रहे थे तभी स्टेशन परिसर के बाहर ऑटोरिक्शा में सवार दो लोग उनके पास आए.महिला द्वारा दर्ज कराई गई FIR के अनुसार एक संदिग्ध ने उसके ममरे भाई को पकड़ लिया. दूसरा संदिग्ध महिला को घसीटकर सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ रेप किया। इस दौरान महिला चीखने-चिल्लाने लगी. आसपास के लोगों से मदद मांगने लगी. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और एक संदिग्ध को पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले किया गया है. वही दुसार मौके से फरार हो गया.

Nsmch

कर्नाटक के कोलार से दो लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जांच के बाद कर्नाटक के कोलार के मुलाबागिलु कस्बे से आसिफ और सैयद मुशर नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. व्हाइटफील्ड के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि आसिफ पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. सैयद मुशर ने पीड़िता के भाई को बंधक बनाया था. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.