Bihar Crime - फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 80 हजार और टैब की लूट विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू से गोदा

Bihar Crime - कलेक्शन कर लौट रहे फाइनेंसकर्मी से लूटपाट की घटना हुई है। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

Bihar Crime - फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 80 हजार और टैब की लू

Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बाइक सवार तीन अपराधियों ने पैसे का कलेक्शन कर वापस आ रहे एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया है वही फाइनेंस कंपनी के कर्मी के द्वारा लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी को चाकू से गोद दिया। जिसके बाद फाइनेंस कंपनी का कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है जिसका गंभीर स्थिति में मुजफ्फरपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बता दें कि दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के चक अब्दुल रहमान चौक के समीप का है जहां आज मूल रूप से वैशाली जिले का रहने वाला सनी कुमार जो आरबीएल फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। 

वह पैसे का कलेक्शन कर वापस अपने कार्यालय की ओर आ रहा था तभी एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी को रुकने का इशारा किया। वहीं जब फाइनेंस कंपनी के कर्मी सनी कुमार ने अपराधियों को देख भागने की कोशिश की तो अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी को रोक कर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया।

 जिसके कारण फाइनेंस कंपनी का कमी सनी कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। इसी बीच बाइक से पहुंचे तीनों अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी सन्नी कुमार से तकरीबन ₹80 हजार रुपए और टैब की लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गया जिसके बाद मामले की सूचना बोचहा थाना के पुलिस को प्राप्त हुआ वहीं मामले की सूचना मिलते हैं तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और घायल फाइनेंस कंपनी के कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

मामले को लेकर बोचहा थाना की पुलिस ने बताया तक फाइनेंस कंपनी के कर्मी की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी को देख अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी हुई है वही फाइनेंस कंपनी के कर्मी के द्वारा जो आवेदन प्राप्त होगा उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा