Bihar Crime - पिता को जेल की सजा से बचाने के लिए मुख्य गवाह की सुपारी किलरों से करवाई हत्या, सोच समझकर बनाई गई पूरी प्लानिंग, पुलिस भी हैरान
Bihar Crime - हत्यारोपी पिता को जेल की सजा से बचाने के लिए बेटे ने मुख्य गवाह की ही सुपारी देकर हत्या करवा दी। इसके लिए पूरी प्लानिंग सुन पुलिस भी हैरान रह गई।

Patna - पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। यहां तीन महीने पहले हुए हत्या के मामले में पुलिस ने सुपारी किलरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अंजनी सिंह की हत्या 22 जून, 2025 की रात लगभग 8 बजे बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस हत्या के पीछे एक जमीन विवाद और एक पुराने हत्याकांड की गवाही है। यह हत्या शशि भूषण सिंह, उनके बेटे गौरव भारती उर्फ सन्नी सिंह और अवधेश साव उर्फ विदेशिया ने मिलकर 7 लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई थी।
पिता को बचाने के लिए बेटे ने दी 7 लाख की सुपारी
पुलिस के अनुसार, यह हत्या अवधेश सिंह हत्याकांड (वर्ष 2020) के मुख्य गवाह अंजनी सिंह को रास्ते से हटाने के लिए की गई थी। इस मामले में मुख्य अभियुक्त शशि भूषण सिंह जेल में बंद थे। उनके बेटे गौरव भारती उर्फ सन्नी ने पिता को क्लीन चिट दिलाने और एक 54 कट्ठे के प्लॉट के विवाद को सुलझाने के लिए अवधेश साव उर्फ विदेशिया को 7 लाख रुपये की सुपारी दी थी।
शुरुआती दौर में 3 लाख रुपये एडवांस दिए गए थे, जबकि बाकी 4 लाख रुपये काम पूरा होने के बाद दिए जाने थे। बताया जा रहा है कि इस पूरी प्लानिंग की जानकारी गौरव ने अपने पिता शशि भूषण सिंह को जेल में जाकर दी थी।
जमीन और गवाही का दोहरा विवाद
दरअसल, यह विवाद 54 कट्ठे के प्लॉट को लेकर शुरू हुआ था, जो शशि भूषण और ब्रज भूषण सिंह का था। शशि भूषण के बेटे गौरव भारती ने इस प्लॉट पर कब्जा कर धोखाधड़ी से एडवांस उठा लिया था। जब इस बात की भनक शशि भूषण के सौतेले भाई पंकज सिंह को लगी, तो उन्होंने टाइटल शूट कराकर जमीन को विवादित कर दिया और उसकी बिक्री रुकवा दी।
इसी बीच, गौरव भारती ने अपने पिता की बेल होने से पहले ही अंजनी सिंह की हत्या की साजिश रची, ताकि हत्या का शक उन पर न जाए और पिता को पुराने मामले में भी राहत मिल सके।
शूटर अब भी फरार, पुलिस ने तैयार किया स्केच
पटना पूर्वी एसपी के अनुसार, हत्या की इस घटना को अंजाम देने के लिए अवधेश साव राय उर्फ विदेशिया, रौशन कुमार उर्फ कन्हैया, विशाल कुमार उर्फ रंगा राव और राजकुमार उर्फ टाइगर ने रेकी की थी।
फिलहाल, हत्या को अंजाम देने वाले शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस का दावा है कि उन्हें घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनके आधार पर शूटरों का स्केच तैयार किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट - अनिल कुमार