Crime In Jamui: 7 फरवरी को खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान फायरिंग की गई थी। जिसमें प्रीतम सिंह नामक व्यक्ति को गोली लग गई थी। जिसके बाद अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई थी। जमुई पुलिस कप्तान मदन आनंद ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कारवाई करते हुए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया।
इस टीम का नेतृत्व करते हुए जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया। घटना के कुछ घंटों बाद ही SIT टीम को सफलता हाथ लगी और इस कृत्य में शामिल तीन अपराधियों को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजन कुमार उर्फ बब्बू सिंह, रौशन कुमार एवं बलराम सिंह उर्फ टार्जन के रूप में की गई है। इन सभी अपराधियों को गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है साथ ही छापेमारी के दौरान दो देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है।
इनमें दो अपराधियों का पूर्व से लूट और हत्या के प्रयास का अपराधिक इतिहास भी थाना में दर्ज है। इस घटना को लेकर परिजनों ने आरोपियों पर साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है। जमुई एसपी मदन आनन्द ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस जघन्य हत्या मामले में जमुई पुलिस स्पीडी ट्रायल करवा कर सभी अपराधियों को सजा दिलाएगी।
छापेमारी टीम में जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन के अलावा खैरा थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, DIU टीम सहित कई सुरक्षा बल मौजूद थे। इस कांड में अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद मृतक के परिजनों ने राहत की सांस ली है साथ ही कड़ी से कड़ी कारवाई करने का आग्रह जमुई एसपी से किया है।
रिपोर्ट- सुमित कुमार सिंह