Crime In Jamui: जमुई जिले के चकाई प्रखंड के बोंगी बरमोरिया पंचायत में बुधवार रात अज्ञात अपराधियों ने पूर्व मुखिया कृष्णा मंडल के घर के बाहर खड़ी कार और सीमेंट की दुकान में आग लगा दी।
बुधवार को रात 11 बजे 8 से 10 की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने हमला किया।मुखिया के घर के बाहर खड़ी कार और सीमेंट की दुकान में आग लगाई।कार व दुकान पूरी तरह से जल गए, जिससे लगभग 6 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
पूर्व मुखिया कृष्णा मंडल ने बताया कि रात 10 बजे के करीब हमलोग सो गए थे। जिसके बाद लगभग 11 बजे 8 से 10 की संख्या में कुछ अज्ञात बदमाशों ने मेरे घर के बाहर खड़े कार में आग लगा दी। उसके बाद घर के समीप स्थित सीमेंट की दुकान में भी पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
चिहरा थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।ASP ओंकारनाथ सिंह एवं झाझा डीएसपी राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच चुके है और मामले की तहकीकात में जुट गए है।
पूर्व मुखिया ने किसी पर शक जाहिर नहीं की है।ASP ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएगा उसकी जानकारी साझा की जाएगी।
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।इस घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।