LATEST NEWS

JDU MLA Assaulted in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर मे जदयू विधायक को उनके क्षेत्र के लोगों ने खदेड़ा, भीड़ ने कर दी ऐसी तैसी, एक गिरफ्तार

JDU MLA Assaulted in Muzaffarpur: सकरा विधानसभा क्षेत्र में जदयू विधायक अशोक चौधरी को इस बार वाजिदपुर अशोक गांव में लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है

JDU MLA Assaulted in Muzaffarpur
जदयू विधायक को उनके क्षेत्र के लोगों ने खदेड़ा,- फोटो : Reporter

JDU MLA Assaulted in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के एक मात्र जदयू विधायक अशोक चौधरी को बार बार अपने ही विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा।  सकरा थाना क्षेत्र के वाजिदपुर अशोक गांव में सकरा के जदयू विधायक अशोक कुमार चौधरी के कार्यक्रम में रविवार को जमकर बवाल हो गया।विधायक के साथ एक युवक ने दुर्व्यवहार और धक्का मुक्की की। इसके बाद विधायक समर्थक और उनके सुरक्षा गार्डों ने अभद्र व्यवहार करने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी।इस दौरान विधायक समर्थकों ने जमकर कुर्सियां चलाईं। धक्का-मुक्की में अनियंत्रित हुए विधायक को लोगों ने किसी तरह पकड़ा। विधायक के सुरक्षा गार्डों ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया। 

बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले में जदयू के एक मात्र विधायक है सकरा विधानसभा क्षेत्र से अशोक चौधरी जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी लेकिन जदयू विधायक अशोक चौधरी को बार बार अपने ही विधानसभा क्षेत्र में लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है वही इस बाबत सकरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों  ने कई तरह के आरोप जदयू विधायक अशोक चौधरी पर लगाया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सकरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपना बहुमूल्य वोट देकर जदयू विधायक अशोक चौधरी को जीत दिलाई लेकिन पिछले चार सालों में जदयू विधायक महज़ कुछ जगहों को छोड़ क्षेत्र में दिखे भी नहीं।  पूरे विधानसभा क्षेत्र में महज कुछ ही आदमी उन्हें दिखता है।  सिर्फ पैसे से लोगो के वोट को खरीद कर चुनाव जीतने की मंशा रखने वाले जदयू विधायक अशोक चौधरी ने चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र में कोई भी विकास का काम नहीं किया और अब जब चुनाव सामने है तो मंदिर और मस्जिद में चंदा देकर लोगों के जज्बात से खेलते हैं और इस बात का खामियाजा इस बार के चुनाव में जदयू विधायक को देखने को मिलेगा।  

 सकरा विधानसभा क्षेत्र में जदयू विधायक अशोक चौधरी को इस बार वाजिदपुर अशोक गांव में  लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है, जिसका वीडियो  वायरल हो चुका है और अब एक बार फिर जब वह अपने विधानसभा क्षेत्र के वाजिदपुर अशोक गांव में एक नवनिर्मित मंदिर में चंदा देने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तभी वहां के युवकों के द्वारा उनके कार्यक्रम में जमकर हंगामा किया गया, जमकर मारपीट भी की गई ।जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

बहरहाल सबसे बड़ा सवाल यह  है कि आखिर क्यों जदयू विधायक अशोक चौधरी को अपने ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है।

Editor's Picks