Bihar Crime: ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक सिस्टम में छुपाई गई 130 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नायाब शराब तस्करी का पर्दाफाश किया। ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक सिस्टम के नीचे छुपाई गई लगभग 130 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया।

Bihar Crime:कटिहार से बड़ी खबर सामने आई है। प्राणपुर थाना क्षेत्र के जौनिया पेट्रोल पंप के पास उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नायाब शराब तस्करी का पर्दाफाश किया। ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक सिस्टम के नीचे छुपाई गई लगभग 130 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कटिहार उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यह शराब बंगाल से लाई जा रही थी। विभाग के पास पहले से ही इस तस्करी की पुख्ता जानकारी थी, जिसके आधार पर सटीक छापेमारी की गई और शराब की खेप जब्त की गई। अधीक्षक ने कहा कि यह तरीका न केवल चौंकाने वाला है बल्कि तस्करों की नई रणनीतियों की भी मिसाल है।
उत्पाद विभाग ने आगे की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि यह शराब कहाँ-कहाँ सप्लाई होनी थी।
यह घटना दर्शाती है कि शराब तस्करी के नए-नए तरीके लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन उत्पाद विभाग की गुप्त सूचना और समय पर कार्रवाई ने बड़ी चोरी को रोक दिया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस या उत्पाद विभाग को दें।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह