Bihar News: स्मैक की पुड़िया में उलझी ‘गुड़िया’! पति की गैरहाजिरी में थामी तस्करी की कमान, 800 ग्राम सफेद जहर के साथ धराई महिला तस्कर
Bihar News: स्मैक तस्करी के सनसनीखेज मामले ने सबको चौंका दिया है। इस बार अपराध की दुनिया में एक महिला की एंट्री ने पुलिस को भी हैरान कर दिया।

Bihar News: स्मैक तस्करी के सनसनीखेज मामले ने सबको चौंका दिया है। इस बार अपराध की दुनिया में एक महिला की एंट्री ने पुलिस को भी हैरान कर दिया। दरअसल,कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक महिला तस्कर को 800 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपये आंकी जा रही है।
एसपी अभिजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार महिला का पति छोटू पासवान पहले से ही स्मैक तस्करी के आरोप में जेल में बंद है। जेल से बेल पर छूटने के बाद वह फिर से इसी धंधे में पकड़ा गया और फिलहाल प्राणपुर थाना के एक केस में जेल में बंद है। पुलिस को शक है कि पति के गैर मौजूदगी में अब उसकी पत्नी ने इस अवैध कारोबार की कमान संभाल ली थी।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला के पास से भारी मात्रा में स्मैक जब्त किया। बताया जा रहा है कि यह स्मैक बंगाल के रास्ते सीमांचल इलाके में पहुंचाई जा रही थी। इस गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि 'सफेद नशे' का काला कारोबार अब महिलाओं को भी अपनी गिरफ्त में ले चुका है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
इस सनसनीखेज गिरफ्तारी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि नशे का ये ज़हर समाज को अंदर से खोखला कर रहा है और इसके सौदागर अब हर शक्ल में सामने आ रहे हैं।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह