LATEST NEWS

Khagaria News: तोड़ें सारे रिश्ते-नाते! सरपंच प्रतिनिधि के सामने नाबालिग लड़ने ने तीन बच्चों मां के मांग में भरा सिंदूर

Khagaria News:खगड़िया जिले के कुलहडिया गांव में नाबालिक लड़के की शादी तीन बच्चों की मां से करा दी गई है।

Khagaria News:  तोड़ें सारे रिश्ते-नाते! सरपंच प्रतिनिधि के सामने नाबालिग लड़ने ने तीन बच्चों मां के मांग में भरा सिंदूर
तोड़ें सारे रिश्ते-नाते! - फोटो : Reporter

Khagaria News:बिहार के खगड़िया जिले के कुलहडिया गांव में नाबालिक लड़के की शादी तीन बच्चों की मां से करा दी गई है। यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन यह घटना वास्तविकता है।

कुलहडिया गांव में एक सरपंच प्रतिनिधि ने एक नाबालिक लड़के की शादी तीन बच्चे की मां से करा दी।यहीं नहीं  महिला और लड़के में चाची और भतीजे का रिश्ता है।

 सरपंच प्रतिनिधि ने नाबालिक लड़के और महिलाओं से पूछताछ की। नाबालिक लड़के  ने महिला की मांग में सिंदूर भर दिया। यहीं नहीं इस शादी से रिश्ता तार तार हुआ है। महिला और लड़के में चाची और भतीजे का रिश्ता है।

 शादी जगह-जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। लड़का जहां नाबालिग है वहीं महिला उसकी चाची बताई जा रही है।

अमित की रिपोर्ट


Editor's Picks