खगड़िया में डीजे विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, चाचा-भतीजे को मनचलों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Bihar Crime: मामूली कहासुनी के दौरान दबंगों ने चाचा-भतीजे को सरेआम गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

DJ dispute
चाचा-भतीजे को मनचलों ने मारी गोली- फोटो : reporter

Bihar Crime: खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत कबेला गांव शुक्रवार की देर शाम गोलियों की आवाज से दहल उठा। मामूली कहासुनी के दौरान दबंगों ने चाचा-भतीजे को सरेआम गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसकी पंचायत भी कराई गई थी, लेकिन रंजिश थमी नहीं — और अब उसी पुराने विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया।

गोलीबारी की इस सनसनीखेज वारदात में गांव के 45 वर्षीय पप्पू कुमार को हाथ में गोली लगी है, जबकि उनका भतीजा शुभम कुमार पीठ में गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपित पक्ष पहले से ही हमले की फिराक में था। जैसे ही दोबारा कहासुनी हुई, उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। मनचले हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर गश्त बढ़ा दी है।खगड़िया में डीजे की धुन अब गोलियों की गूंज में तब्दील हो चुकी है।

रिपोर्ट- अमित कुमार