Darbhanga News: फिर सवालों के घेरे में लहेरियासराय बाल सुधार गृह, नाबालिग कैदी की मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान,लीपापोती में जुटा प्रशासन

Darbhanga News:लहेरियासराय स्थित पर्यवेक्षण गृह में बाल कैदी की मौत के बाद परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है।

Darbhanga police
बाल सुधार गृह में बंद एक अपचारी की मौत - फोटो : Reporter

Darbhanga News:दरभंगा के लहेरियासराय बाल सुधार गृह में बंद एक अपचारी की मौत हो गई. बाल कैदी की मौत के बाद उसके परिजनों नें प्रशासन पर पीट-पीटकर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। लहेरियासराय स्थित पर्यवेक्षण गृह में बाल कैदी अमरजीत कुमार की शुक्रवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के टेहटा गांव निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर शाम पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे डीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु के बाद परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं, उनसे प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

मृतक के एक रिश्तेदार ने कहा, "हम सिर्फ यह चाहते हैं कि जो हमारे साथ हुआ, वह किसी और परिवार के साथ न हो। हमारा बच्चा वापस नहीं आएगा। लेकिन जेल प्रशासन की लापरवाही साफ दिख रही है। कुछ दिन पहले इसी विभाग के लोगों ने हमें बताया था कि बच्चे की जमानत जल्दी करवा लीजिए, यहां की स्थिति ठीक नहीं है, यहां बहुत मारपीट और प्रताड़ना होती है। 

अब हमारा कुछ नहीं होगा, हम बेघर हो गए हैं। हमारा बच्चा तो चला गया। लेकिन और परिवारों के बच्चे हैं, उनके साथ ऐसा न हो, इसलिए जांच होनी चाहिए। जेल प्रशासन और जेलर साहब की जवाबदेही है कि कैदियों को कैसे रखा जाए।

Nsmch
NIHER

रिपोर्ट- वरुण ठाकुर