Bihar Police: अपर थाना अध्यक्ष ने दरोगा पर दर्ज करायी प्राथमिकी, जाँच अधिकारियों में मची खलबली
Bihar Police: अपर थाना अध्यक्ष ने एक दरोगा पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।इससे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

Bihar Police: मोतिहारी में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहाँ चिरैया थाने के अपर थानाध्यक्ष ने एक दरोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह कार्रवाई दरोगा द्वारा अपने स्थानांतरण के दो साल बाद भी 14 मामलों का प्रभार न सौंपने के कारण की गई है।
चिरैया थाने के अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने पीपरा थाने में तैनात दरोगा सूर्यदेव प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी के अनुसार, दरोगा सूर्यदेव प्रसाद वर्ष 2022 में चिरैया थाने में तैनात थे।उस दौरान, वह कई मामलों के जाँच अधिकारी थे।स्थानांतरण के बाद भी, उन्होंने 14 मामलों का प्रभार नहीं सौंपा।
कई बार पत्राचार के बावजूद, उन्होंने मामलों का प्रभार नहीं दिया, जिसके कारण मामले लंबित पड़े हैं।
चिरैया थाने के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानांतरण के बाद भी मामलों का प्रभार न सौंपने और मामलों को लंबित रखने के कारण दरोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।इस घटना ने उन अन्य जाँच अधिकारियों में भी खलबली मचा दी है, जो स्थानांतरण के बाद भी मामलों को लंबित रखते हैं।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार