Cyber Crime: साइबर ठगों का हाई-टेक गिरोह बेनकाब, 3 गिरफ्तार, लैपटॉप-थंब इम्प्रेशन मशीन समेत ढेरों दस्तावेज बरामद

Cyber Crime: साइबर अपराधियों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिससे प्रशासन के होश उड़ गए। बिना किसी विभागीय OTP के महज 10 सेकेंड में 20 फर्जी राशन कार्ड बना डाले। जब यह फर्जीवाड़ा सामने आया, तो...

Cyber Crime
साइबर ठगों का हाई-टेक गिरोह बेनकाब- फोटो : Meta

Cyber Crime: बिहार के मोतीहारी जिले में साइबर अपराधियों ने प्रशासनिक सुरक्षा तंत्र को चकमा देते हुए सिर्फ 10 सेकेंड में बिना विभागीय OTP के 20 फर्जी राशन कार्ड बना डाले। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। अरेराज एसडीओ अरुण कुमार और साइबर डीएसपी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

राशन कार्ड पोर्टल पर अचानक आधी रात में दर्जनों कार्ड जनरेट होने की सूचना जब अरेराज अनुमंडल प्रशासन तक पहुंची, तो एसडीओ अरुण कुमार ने तुरंत मामले की जांच शुरू करवाई।जांच में पता चला कि फर्जी दस्तावेज और नकली थंब इम्प्रेशन डिवाइस के ज़रिए बिना OTP के राशन कार्ड जेनरेट किए जा रहे हैं।शनिवार देर शाम पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नौंवाडीह और लगुनिया गांव में संयुक्त छापेमारी की गई।

छापेमारी में 'भवानी साइबर कैफे' (नौंवाडीह) से सूरज झा और विक्की झा 'डिजिटल साइबर कैफे' (लगुनिया) से रेहान सैफी गिरफ्तार हुए।एक अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस को मौके से दर्जनों लैपटॉप और प्रिंटर,नकली थंब इम्प्रेशन डिवाइस, सैकड़ों फर्जी आधार कार्ड, राशन फॉर्म और दस्तावेज,सॉफ्टवेयर, स्कैनर और पेन ड्राइव जिनमें संवेदनशील डेटा था, मिला।

एसडीओ अरुण कुमार ने कहा कि यह गिरोह कई जिलों में फैला है और सरकारी प्रणाली को हैक कर आम जनता के हक पर चोट कर रहा था। अब इसकी गहन जांच की जा रही है।साइबर डीएसपी ने बताया कि अपराधी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहे थे और कई वर्षों से यह नेटवर्क सक्रिय था।

OTP सिस्टम को बायपास कर फर्जी राशन कार्ड जेनरेट करना सबसे खतरनाक है। वहीं साइबर अपराधी सरकारी पोर्टल में अनाधिकृत एक्सेस कर चुके थे। आधार कार्ड जैसे संवेदनशील दस्तावेजों का दुरुपयोग बहो रहा है। इससे प्रशासन चौकस हो गया है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं डिजिटल डिवाइसेज की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है। साथ हीं पुलिस अपराधियों की डिजिटल कुंडली खंगाल रही है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। 

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार