Bihar Murder: बिहार में फिर हत्या, घर में सो रही महिला को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में सनसनी
Bihar Murder:अपराधियों ने घर में घुसकर एक अधेड़ महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। रात के सन्नाटे में हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
 
                            Bihar Murder: अपराधियों ने घर में घुसकर एक अधेड़ महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। रात के सन्नाटे में हुई इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सुबह होते ही घर के बाहर शव देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी और इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना मोतीहारी जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के निमुइया मोड़ पर मंगलवार की रात है।
सूचना पर सदर डीएसपी, थाना पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने सैंपल जुटाए हैं, जबकि पुलिस हत्या के हर एंगल को खंगाल रही है।पुलिस के मुताबिक मृतका की उम्र 50 से 55 वर्ष बताई जा रही है। महिला के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा घर पर मौजूद नहीं था, जबकि पति मिल पर सोने गया था। छोटा बेटा अपने चार दोस्तों के साथ मेला देखकर देर रात करीब 12 बजे लौटा था। लेकिन सीधा घर जाने के बजाय वह डेढ़ घंटे तक अपने दोस्तों के यहां रुका।यही बिंदु पुलिस के लिए संदेह का कारण बन गया है। पुलिस का मानना है कि बेटे और उसके दोस्तों के बीच किसी विवाद की कड़ी इस हत्या से जुड़ी हो सकती है। इसी वजह से छोटे बेटे और उसके दोस्तों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
गांव वालों के बीच चर्चा है कि अपराधियों को घर के हालात और महिला की मौजूदगी की जानकारी पहले से थी। हत्या किस वजह से हुई लूटपाट, पुरानी रंजिश या पारिवारिक विवाद—इस पर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।जिस घर में लोग चैन की नींद सोते हैं, वहीं अपराधी गोलियों से खामोशी तोड़ गए। कानून-व्यवस्था पर उठते सवाल भी गोली की तरह गूंज रहे हैं।लोग कह रहे हैं कि अगर पुलिस की गाड़ियां धक्का मारकर चलेंगी, तो अपराधी घरों में घुसकर गोलियां मारेंगे ही।रात में सुरक्षित सोना अब गांव वालों के लिए सपना बन गया है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है, लेकिन हर पहलू पर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    