Bihar NIA Raid: वैशाली के साथ मोतीहारी में सबेरे सबेरे एनआईए की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात अपराधी व भूमाफिया राहुल मुखिया के घर रेड, मचा हड़कंप
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वैशाली के साथ मोतिहारी में भी छापेमारी शुरु की है।

Bihar NIA Raid: बिहार के मोतीहारी जिले में गुरुवार तड़के से ही हलचल मच गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने यहां कुख्यात अपराधी और भूमाफिया राहुल मुखिया के घर पर छापेमारी शुरू की है। यह कार्रवाई अहले सुबह करीब 4 बजे से जारी है।
छापेमारी गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया गांव में स्थित राहुल मुखिया के आवास पर की जा रही है। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी एनआईए की टीम के साथ मौजूद है।
राहुल मुखिया, बहादुरपुर पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी के पति हैं। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम घर के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है और कई दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
रेड को लेकर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। कार्रवाई किस मामले से जुड़ी है, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
एनआईए की अचानक कार्रवाई से पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत फैल गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल के पास जुटे हैं, लेकिन पुलिस किसी को भी घर के भीतर जाने की अनुमति नहीं दे रही।
बता दें बिहार के वैशाली जिले में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अचानक कार्रवाई से हड़कंप मच गया। हाजीपुर के बाद मोतिहारी में भी एनआईए ने कार्हारवाई की हैषजीपुर नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक स्थित राजू राय के घर पर एनआईए की टीम ने करीब सुबह 4:30 बजे छापेमारी शुरू की। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा।सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई एके-47 से जुड़े मामले में की जा रही है। हालांकि, अधिकारियों ने अब तक आधिकारिक तौर पर कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है। बताया जा रहा है कि हाजीपुर के अलावा बिहार के कई अन्य ठिकानों पर भी एनआईए की टीमें छापेमारी कर रही हैं।हालांकि, छापेमारी को लेकर एनआईए अधिकारियों ने मीडिया या स्थानीय प्रशासन को कोई भी आधिकारिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में एके-47 की बरामदगी और हथियारों की तस्करी से जुड़े एक पुराने केस के संदर्भ में हो रही है। यह मामला बेहद संवेदनशील माना जाता है और इसकी गूंज राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची थी, जिसके बाद जांच एजेंसी को इसमें दखल देना पड़ा।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार