Last rites for the martyred ASI: मुंगेर में शराबी बदमाशों के हमले में शहीद हुए ASI संतोष कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पटना से मुंगेर लाया गया। मुंगेर पुलिस लाइन में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
मुंगेर के आरक्षी उप महानिरीक्षक राकेश कुमार, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शहीद दरोगा को श्रद्धांजलि अर्पित की। गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान सभी पुलिसकर्मियों की आँखें नम थीं।
शुक्रवार देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गाँव में शराबी रणवीर यादव अपने पड़ोसी से झगड़ा कर रहा था। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुँची। ASI संतोष कुमार सिंह ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन रणवीर यादव और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार सिंह को पहले मुंगेर सदर अस्पताल और फिर पटना भेजा गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
शहीद संतोष कुमार सिंह का शव मुंगेर पुलिस लाइन लाया गया, जहाँ उन्हें तिरंगे में लपेटकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आरक्षी उप महानिरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने एक बहादुर सिपाही खो दिया है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल पाँच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। शहीद के परिवार को विभागीय सहायता राशि और बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से भी सहायता राशि दी जाएगी। उनकी पत्नी को नौकरी भी दी जाएगी।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान