Muzaffarpur Crime:मुजफ्फरपुर में शराबबंदी के बीच चल रहा शराब का खेल ! सरकारी कर्मचारी ही उड़ा रहे शराबबंदी की धज्जियां, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Muzaffarpur Crime:बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब बिक्री का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, मुजफ्फरपुर में शराब पार्टी करते हुए वीजियो वायरल हो रहा है।

liquor game
शराबबंदी के बीच चल रहा शराब का खेल ! - फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime:बिहार में पिछले 9 साल से अधिक समय से शराबबंदी लागू है लेकिन लगातार इस कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मुजफ्फरपुर में एक सरकारी कर्मचारी का कुछ लोगों के साथ शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना ने बिहार में नीतीश कुमार द्वारा लागू की गई शराबबंदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद, मुजफ्फरपुर के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के कर्मचारी का अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सरकारी कर्मचारी अपने दोस्तों के साथ शराब और मांस का सेवन करते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि, न्यूज4नेशन  वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में हुई है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में फोन पर बात कर रहा व्यक्ति गायघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कर्मचारी है, जिसका नाम अमन है। वह अपने दोस्तों के साथ शराब और मांस की पार्टी में व्यस्त है।

Nsmch
NIHER

इस मामले पर गायघाट थाना प्रभारी उमाकांत सिंह ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी है और वे इसकी जांच कर रहे हैं।

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा