Newlywed Bride Absconding: जजुआर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नई दुल्हन का मामला है। वह इंटर की परीक्षा देने के लिए मुजफ्फरपुर आई थी। 11 फरवरी को, वह अहियापुर के अखाड़ाघाट रोड पर स्थित अपने किराए के कमरे से अचानक लापता हो गई। उसके ससुर ने अहियापुर थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने ही गांव के एक युवक पर अपनी बहू को परेशान करने और धमकाने का आरोप लगाया है।
मुजफ्फरपुर में इंटर की परीक्षा देने आई एक दुल्हन अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला का पता नहीं चला तो ससुर ने अपनी बहू का गलत नीयत से एक युवक द्वारा अपहरण कर लिए जाने की बात कहते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस महिला की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है।
अहियापुर थाना को दिए गए आवेदन में लापता महिला के ससुर उग्रेश झा ने बताया है कि वह मूल रूप से जिले के जजुआर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह अपनी बहू बंदना कुमारी को अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर में स्थित एक गर्ल्स हाई स्कूल में इंटर की परीक्षा दिलाने को लेकर आए थे और वह शेखपुर अखाड़ाघाट स्थित अनिल कुमार झा के मकान में रह रहे थे। इसी बीच 11 फरवरी को उनकी बहू बंदना कुमारी अचानक कमरे से गायब हो गई, जिसके बाद उनके द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन उनकी बहू का कोई पता नहीं चल पाया, जिसके बाद उनके द्वारा अपने गांव के ही पड़ोस में रहने वाले युवक विकास कुमार पर गलत नीयत से अपनी बहू का अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
लापता महिला के ससुर उग्रेश झा ने बताया कि उनके पुत्र दीपू कुमार झा की शादी उनके घर से तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उसी गांव की एक युवती के साथ ढाई वर्ष पूर्व हुआ था। उनका पुत्र बाहर रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इसी कारण वह अपनी बहू को लेकर मुजफ्फरपुर इंटर की परीक्षा दिलाने आए थे, लेकिन अचानक उनकी बहू गायब हो गई।
महिला के लापता होने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि महिला का अपने पति के साथ अच्छे संबंध नहीं था और उस महिला का अपने ही पड़ोस के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।अहियापुर थाना की पुलिस ने बताया है कि परीक्षा देने आई एक महिला का गलत नीयत से एक युवक द्वारा अपहरण कर लिए जाने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ था। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लापता महिला की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट- मणिभूषम शर्मा