Bihar Crime: महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच करने पहुंची पुलिस की गाड़ी पर हमला
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलीं कुछ लड़कियों ने सबसे पहले शव देखा। गले पर गहरे जख्म और आसपास पड़े खून के धब्बों को देख ग्रामीणों को आशंका हुई कि महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है और शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया है।
 
                            Muzaffarpur: जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्राहुआ पुल के नीचे एक महिला का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। शव देखने के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलीं कुछ लड़कियों ने सबसे पहले शव देखा। गले पर गहरे जख्म और आसपास पड़े खून के धब्बों को देख ग्रामीणों को आशंका हुई कि महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है और शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया है।
जैसे ही शव मिलने की खबर फैली, पूरा इलाका दहशत और अफवाहों से भर गया। सूचना मिलते ही कुढ़नी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। लेकिन इसी दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई और भीड़ में मौजूद असामाजिक तत्वों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस ने किसी तरह हालात को संभाला और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की असल वजह का खुलासा हो सकेगा।
इलाके में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई है, जबकि कुछ का मानना है कि आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है।
फिलहाल, पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने और गुप्त सूचना तंत्र को सक्रिय करने की बात कही है। ग्रामीणों के बयानों के आधार पर भी सुराग जुटाए जा रहे हैं।मुजफ्फरपुर का यह ताजा मामला न केवल इलाके में दहशत फैला रहा है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    