LATEST NEWS

Crime In Nalanda: नालंदा में युवक की हत्या से सनसनी, नहर किनारे मिला शव

नालंदा में नहर के समीप पुलिस को सड़क किनारे गिरा एक युवक मिला। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । ...

Crime In Nalanda
युवक की हत्या से सनसनी- फोटो : Reporter

Crime In Nalanda: नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक युवक का शव नहर के पास मिला। युवक की पहचान घोरहरी निवासी राकेश चौहान के रूप में हुई है।

मृतक के भाई संजीत कुमार ने बताया कि राकेश शुक्रवार शाम को अपने दोस्त बिरजू यादव के साथ पंखा लाने गया था। जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। बाद में पुलिस ने उन्हें घटना की जानकारी दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि राकेश की हत्या उसके दोस्त बिरजू और उसके साथियों ने मिलकर की है। परिजनों के अनुसार, बिरजू के छोटे भाई का राकेश के एक रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध था। राकेश ने कई बार इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिससे परेशान होकर बिरजू के भाई ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

मृतक की पत्नी का आरोप है कि बिरजू का छोटा भाई उसकी बहन के साथ संबंध में था और शादी का दबाव बना रहा था। राकेश और उसकी पत्नी दोनों इसका विरोध करते थे, जिसके कारण उनकी हत्या की गई। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

रिपोर्ट-  राज पाण्डेय

Editor's Picks