Bihar Crime: नवादा में युवक की बेरहमी से हत्या, शव पर केमिकल डालकर फेंका गया खेत में,प्रेम में पनपी रंजिश या रची गई साजिश?
Bihar Crime: बिहार में प्रेम-प्रसंग को लेकर होने वाली हत्याओं की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है।कभी सामाजिक बदनामी, कभी जातीय द्वेष और कभी परिजनों की असहमति इन सबके बीच प्रेम की परिणति कई बार शमशान तक पहुंच जाती है।..

Bihar Crime: बिहार के नवादा जिले से एक बार फिर इश्क की इबारत खून से लिखी गई है।समाय दिवरी गांव के 19 वर्षीय युवक नीतीश कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को केमिकल से जलाने की कोशिश की और गांव से दूर फेंक दिया।
नीतीश, जो 12 जुलाई को घर से निकला था, तीन दिन बाद कुंभी गांव के पास संदिग्ध हालात में मृत पाया गया।शव पर गंभीर मारपीट के निशान मिले हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई है।बिहार के नवादा जिले में एक 19 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान समाय दिवरी गांव निवासी रामचंद्र रविदास के पुत्र नीतीश के रूप में हुई है।
युवक 12 तारीख को घर से निकला था। उसका शव कुंभी गांव के पास से बरामद किया गया। शव पर मारपीट के निशान मिले हैं। साथ ही शव पर केमिकल डालने के प्रयास के भी सबूत मिले हैं।
मृतक के भाई ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि नीतीश पिछले एक-दो साल से पड़ोसी गांव की एक लड़की से बात करता था। परिवार ने कई बार पूछताछ की, लेकिन उसने लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
मुफस्सिल थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि युवक के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
बिहार में प्रेम-प्रसंग को लेकर होने वाली हत्याओं की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है।कभी सामाजिक बदनामी, कभी जातीय द्वेष और कभी परिजनों की असहमति इन सबके बीच प्रेम की परिणति कई बार शमशान तक पहुंच जाती है।अब सवाल है की क्या नीतीश को भी प्रेम की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी?या फिर ये महज एक मुखौटा है किसी गहरे षड्यंत्र का?सच्चाई अब जांच और कानून के दायरे में है, लेकिन परिवार के लिए ये केवल ‘इश्क नहीं, एक खौफनाक अंत’ बन चुका है।
रिपोर्ट- अमन कुमार