Crime News: दानापुर में कुख्यात अपराधी रवि गोप के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। ये गुर्गे नासरीगंज क्षेत्र में एक कारबाइन और पांच गोलियों के साथ पकड़े गए हैं। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में 20 साल के विकास कुमार , 19 साल के अंकित कुमार और 19 साल के पीयूष कुमार उर्फ सोनू राजपूत शामिल है। ये सभी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इन तीनों आरोपियों को नासरीगंज विस्कुट फैक्ट्री मोड़ से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक देसी कारबाइन, पांच जिंदा गोलियां और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी रवि गोप के लिए काम करते थे, जो वर्तमान में जेल में बंद है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें किसी व्यक्ति की हत्या के लिए कारबाइन मुहैया करवाई गई थी।
इस गिरफ्तारी के पीछे पुलिस की गुप्त सूचना थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। एएसपी ने यह भी बताया कि इस मामले में अन्य अपराधियों की तलाश जारी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि दानापुर क्षेत्र में सुपारी किलिंग का एक संगठित नेटवर्क सक्रिय है।
पटना में सुपारी किलिंग का मामला बढ़ता जा रहा है, जिसमें अब कार्बाइन जैसे अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है। बहरहाल पुलिस ने अपराध होने से पहले हीं अपराधियों को धर दबोचा है।