LATEST NEWS

Mokama Firing Incident: बाहुबली अनंत सिंह VS सोनू मोनू गोलीकांड में 2 और आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार..जानिए कौन है दोनों

अनंत सिंह और सोनू मोनू के बीच हुई फायरिंग के मामले में फरार दो आरोपियों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया है।

 Anant Singh
बाहुबली अनंत सिंह VS सोनू मोनू गोलीकांड - फोटो : social Media

Mokama Firing Incident: मोकामा गोलीकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के घर पर ढोल बाजे के साथ इश्तेहार चश्पा चिपकाया। पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू के बीच हुई फायरिंग के मामले में फरार दो आरोपियों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया है। इनमें लखीसराय के जैतपुर निवासी टीटू धमाका और मरांची निवासी गुलटन कुमार शामिल हैं। यह घटना पंचमहला के नौरंगा में हुई थी। इससे पहले, पुलिस ने मोनू सहित तीन अन्य के घरों पर भी इश्तेहार लगाने की कार्रवाई की थी। 

बता दें कि इस मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह, सोनू और रौशन वर्तमान में जेल में हैं, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। अब पुलिस फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रही है। दूसरी ओर, मरांची थाना क्षेत्र के कसहा दियारा में हत्या के आरोपी अजय निषाद के घर पर भी इश्तेहार चस्पा किया गया है। लगभग चार वर्ष पूर्व चंदा मांगने के विवाद में रामानंदन निषाद की हत्या की गई थी, जिसमें अजय मुख्य आरोपी है। इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

बता दें मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में हुए शूट आउट मामले में पुलिस ने मोनू सहित तीन आरोपियों के घरों पर इश्तहार चस्पा किया। इस प्रक्रिया के दौरान, मोनू की बहन ने पुलिस के हाथ से इश्तहार छीनने का प्रयास किया। इसके बाद, जब एएसपी राकेश कुमार ने इश्तहार को चिपका दिया, तो मोनू की पत्नी ने उसे फाड़ दिया। इसके परिणामस्वरूप, पुलिस ने दोनों के खिलाफ पंचमहला थाना में एफआईआर दर्ज की है।

Editor's Picks