पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी और लूट की 21 मोटरसाइकिलें बरामद, 7 बदमाश गिरफ्तार

पटना में बाइक लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक कुख्यात गिरोह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही 1 मोटरसाइकिलें बरामद कर 7 बदमाश को गिरफ्तार किया है.

Patna police
Patna police - फोटो : news4nation

Bihar Crime News: पटना पुलिस ने दीदारगंज थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की मोटरसाइकिलों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 21 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं और इस सिलसिले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी  ग्रामीण एसपी ने एक प्रेस वार्ता में दी। ग्रामीण एसपी ने बताया कि शनिवार सुबह-सुबह दीदारगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि निजामपुर बगीचा इलाके में कुछ लोग चोरी या लूट की मोटरसाइकिलों की खरीद-बिक्री के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। इस सूचना का सत्यापन करने के लिए तत्काल एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची।


सूचना सही पाए जाने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और मौके से 6 युवकों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए युवकों में से तीन नदी थाना क्षेत्र के, एक दीदारगंज थाना क्षेत्र का और दो रुस्तमपुर (वैशाली जिला) के निवासी हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी/लूट की 3 मोटरसाइकिलें बरामद कीं। ग्रामीण एसपी ने आगे बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में और भी मोटरसाइकिलों की बरामदगी की संभावना को देखते हुए फतुहाँ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में दीदारगंज, नदी और फतुहाँ थानों के थानाध्यक्षों के साथ-साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।


विशेष टीम ने इसके बाद लगातार 24 घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान वैशाली जिले के सुकुमार दियारा (रुस्तमपुर) में कई जगहों पर दबिश दी गई, जिसके परिणामस्वरूप चोरी/लूट की 18 और मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। इसके अतिरिक्त, पहले गिरफ्तार किए गए 6 अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गिरोह के एक अन्य सदस्य को मालसलामी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इस प्रकार, दीदारगंज थाना पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई में कुल 21 चोरी/लूट की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं और इस मामले में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Nsmch


ग्रामीण एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बरामद की गई सभी 21 मोटरसाइकिलों के संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।


प्रेस वार्ता में ग्रामीण एसपी ने इस गिरोह के काम करने के तरीके पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य अलग-अलग भूमिकाएं निभाते थे। कुछ सदस्य मोटरसाइकिल चोरी और लिफ्टिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे, कुछ चोरी की मोटरसाइकिलों के खरीद-बिक्री का हिसाब-किताब रखते थे, जबकि कुछ ग्राहक ढूंढने और उन्हें बेचने का काम करते थे। उन्होंने बताया कि यह गिरोह ज्यादातर दियारा क्षेत्र में इन मोटरसाइकिलों को सस्ते दामों पर बेचता था, जिसका संभावित कारण उस इलाके में अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा होना है। पकड़े जाने पर कम नुकसान हो, इस मंशा से भी वे ऐसा करते थे।

अनिल की रिपोर्ट