Patna Crime: पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजेंद्र नगर रोड नंबर 12 स्थित चार मीनार अपार्टमेंट में चोरों ने 5 फ्लैटों को निशाना बनाया। चोरों ने ए, बी, सी और डी ब्लॉक के बंद फ्लैटों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों की चोरी की है।
लगभग 6 से 8 की संख्या में आए चोरों ने पूरे फ्लैटों को खंगाला। शातिर चोरों ने पहले ब्लॉक के रहने वाले फ्लैटों में बाहर से कुंडी लगाई, फिर बंद फ्लैटों के ताले तोड़कर अंदर घुसे।
शातिर चोर रविवार की रात लगभग 2 बजे राजेंद्र नगर स्थित चार मीनार अपार्टमेंट में घुसे और सोमवार की सुबह 4 बजे अपार्टमेंट से निकलकर भागते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस घटना की सूचना पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट- अनिल कुमार