LATEST NEWS

BIHAR CRIME - लूट की घटना में शामिल बदमाशों को पुलिस ने 48 घंटे में दबोचा, लूटे गए सामान भी किया बरामद

BIHAR CRIME - लूटपाट में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले पहले उन्होंने एक व्यक्ति से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है।

BIHAR CRIME - लूट की घटना में शामिल बदमाशों को पुलिस ने  48 घंटे में दबोचा, लूटे गए सामान भी किया बरामद

VAISHALI : महुआ थाना क्षेत्र में बीते 10 फरवरी को एक व्यक्ति से लूटी गई राशि के साथ दो अंतरजिला अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, दो सर्जिकल ब्लेड 4800 रुपए एवं घटित घटना का वीडियो पेन ड्राइव बरामद किया। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

एसपी ने बताया कि बीते 10 फरवरी को दोपहर करीब 1:00 बजे महुआ थानांतर्गत महुआ सिंह राय स्थित सीमेंट ईंट फैक्ट्री के पास अज्ञात बदमाशों के द्वारा  संजीव कुमार ठाकुर से 11 हजार रुपए लूट लिया गया था। इस संदर्भ में महुआ थाना में प्राथमिकी  दर्ज की गई। घटना के सफल राज फाश हेतु पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महुआ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। 

जिसमें थानाध्यक्ष महुआ के साथ थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकि अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में, घटना में शामिल दो बदमाश निशांत कुमार राजपूत उर्फ कुणाल उर्फ रॉकी एवं बंटी सिंह को गिरफ्तार किया गया है, तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, मोबाइल लूटी गई 4800 एवं अन्य समान बरामद किया गया है। 

घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी बंटी सिंह के विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिले के सरैया एवं वैशाली जिले के महुआ थाना में दो कांड दर्ज है। वही निशांत कुमार राजपूत उर्फ कुणाल उर्फ रॉक रॉकी का अपराधिक इतिहास बताया गया है।


Editor's Picks