Bihar murder case - चचेरी बहन को ब्लैकमेल कर युवक ने किया प्रैग्नेंट, खुलासे के बाद कर दी हत्या, वैशाली के सबसे चर्चित संजना भारती मर्डर केस का जानिए पूरा सच

Bihar murder case - वैशाली जिले के चर्चित संजना भारती मर्डर केस में पुलिस ने आखिरकार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या किसने और क्यों की थी।

Bihar murder case - चचेरी बहन को ब्लैकमेल कर युवक ने किया प्
वैशाली के संजना भारती मर्डर केस का हुआ खुलासा- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali – खबर वैशाली से है जहाँ जिले के सबसे चर्चित कांडों में शामिल संजना भारती हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रूपेश को गिरफ्तार करने के लिए एक एसआईटी बनाई थी। जिसने रूपेश के बैंक खाता से ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर किया है। हालांकि रूपेश की तलाश में पुलिस ने पंजाब से लेकर लखनऊ तक छापेमारी की थी क्योंकि कुर्की जब्ती के बाद भी वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। 

संजना को ब्लैकमेल कर बनाया संबंध, किया प्रैग्नेंट

गिरफ्तार मुख्य आरोपी रूपेश ने इस हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाते हुए बताया है कि मृतका रिश्ते में उसकी चचेरी बहन लगती है जिसपर उसकी बुरी नजर थी और उसका अश्लील फोटो लेकर वह कई बार उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ सम्बंध भी बना चुका था। इसी बीच संजना गर्भवती हो गई जिसके बाद अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने के लिए उसने अपने दोस्त अमन और अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर संजना के हत्या की योजना बनाई।

खेत में गाड़ दिया शव

इसी बीच ग़ोरौल थाना क्षेत्र के पीरापुर मथुरा गांव की रहने वाली संजना जब 27 मई को भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने कॉलेज पहुंची तब तीनो आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को दूसरे आरोपी अमन के खेत मे गाड़ दिया।

इस बात का खुलासा तब हुआ जब घटना के एक महीना 13 दिन बाद शव ग़ोरौल थाना क्षेत्र के पीरापुर मथुरा गांव स्थित अमन के खेत से संजना का शव बरामद हुआ था। इस मामले में एक आरोपी अमन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

थानाध्यक्ष पर भी शामिल होने का आरोप

बता दें कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन भगवानपुर थानाध्यक्ष ग़ोरौल थानाध्यक्ष को निलंबित भी किया गया था। वहीं एसपी ने बताया कि तत्कालीन भगवानपुर थानाध्यक्ष की आरोपियों से मिलीभगत के साक्ष्य मिले है जिसकी जांच कर थानाध्यक्ष पर भी कार्रवाई की जायेगी।

जिले का सबसे चर्चित केस

गौरोल थाने में हुए इस मर्डर केस की चर्चा पटना के राजनीतिक गलियारों तक हुई। तेजस्वी यादव, चिराग पासवान सहित कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी।


रिपोर्ट - रिषभ कुमार