Bihar Crime: सहरसा में जन्मदिन पार्टी में बुलाकर युवक की बेरहमी से हत्या, ईंट से कुचला चेहरा
Bihar Crime: एक व्यक्ति को जन्मदिन पार्टी में बुलाने के बहाने बना कर हत्या कर दी गई......

Bihar Crime: सहरसा जिले के कोशी चौक क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पान दुकानदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। गुरुवार रात एक जन्मदिन पार्टी में बुलाने के बहाने घर से निकले युवक का शव शुक्रवार दोपहर एक परित्यक्त कार्यालय में क्षत-विक्षत हालत में मिला। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जन्मदिन पार्टी का न्योता, मौत का जाल!
मिली जानकारी के अनुसार, कोशी चौक के पान दुकानदार अश्विन कुमार (पिता: उमेश पासवान, माता: कतरी देवी) को गुरुवार रात लगभग 8 बजे किसी ने फोन कर जन्मदिन पार्टी में बुलाया। अश्विन ने अपनी माँ को इसकी सूचना दी और घर से निकल गया। लेकिन शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक वह वापस नहीं लौटा, जिससे परिजन चिंतित हो उठे।
बेहोशी की हालत में मिला शव, ईंट से कुचला चेहरा
शुक्रवार दोपहर कोशी प्रोजेक्ट कॉलोनी के एक परित्यक्त कार्यालय में घास काटने गई कुछ महिलाओं ने एक युवक को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। उनके शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब परिजनों को सूचना मिली और वे मौके पर पहुँचे, तो उन्होंने युवक की पहचान अश्विन कुमार के रूप में की।
शव की स्थिति बेहद भयावह थी। अश्विन की हत्या ईंट से मारकर की गई थी और उसके चेहरे को इतनी बुरी तरह कुचल दिया गया था कि पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था। यह हृदयविदारक घटना अश्विन के घर से महज 100-200 मीटर की दूरी पर ही हुई।
पुलिस जुटी जांच में, हत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला बताया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की गहन जाँच शुरू कर दी है। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस अब हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट- दिवाकर कुमार दिनकर