Bihar STF Raid:सीवान में पूर्व एमएलसी रईस खान प्रत्याशी के घर STF-पुलिस छापेमारी, मच गया है हड़कंप

पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के आवास पर एसटीएफ और भारी संख्या में स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की।

Siwan STF Police raid at the house of former MLC Raees Khan
पूर्व एमएलसी रईस खान के घर STF-पुलिस छापेमारी- फोटो : social Media

Bihar STF Raid:सीवान जिले के ग्यासपुर में आज अचानक पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के आवास पर एसटीएफ और भारी संख्या में स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की यह कार्रवाई फिलहाल जारी है और इस बाबत किसी अधिकारी से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रईस खान के परिवार के दोनों भाईयों ने कुछ माह पहले ही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) जॉइन की थी। रईस खान लंबे समय से रगजुनाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे।

पुलिसिया कार्रवाई के बाद पूरे ग्यासपुर और आसपास के इलाके में सन्नाटा और सनसनी का माहौल है। स्थानीय लोग छापेमारी के कारण और उसके राजनीतिक प्रभाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

इस मामले में फिलहाल किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी या केस की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस कार्रवाई का कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है, जिससे जांच और राजनीतिक हलचल के बीच अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

यह घटना बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में तनाव और चर्चा का नया केंद्र बन गई है।