एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता , रेलवे स्टेशन, बेस कैंप को उड़ाने का आरोपी नवादा का कुख्यात नक्सली गया से गिरफ्तार

Crime in Nawada
Crime in Nawada- फोटो : news4nation

Bihar News: कई गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोपी रहा नवादा का कुख्यात नक्सली गया में एसटीएफ की गिरफ्त में आया है. नवादा में एसपी अविनाश धीमान के आदेश पर नवादा पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है जहां एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है। आरोपी वीगन रमानी उर्फ पंकज (43) को गया जिले के महकार थाना क्षेत्र के धनशिंगार गांव से पकड़ा गया।


सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि आरोपी पर 3 नवंबर 2016 को निर्माणाधीन खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप को उड़ाने और क्षतिग्रस्त करने का आरोप है। इस मामले में सिरदला थाना में केस नंबर 264/16 दर्ज है।


मामले में 4 नवंबर 2016 को 63 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। वीगन रमानी तब से पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। वह हार्डकोर नक्सली राजेंद्र कुमार उर्फ राजेंद्र प्रसाद का पुत्र है।


आरोपी को रविवार को नवादा न्यायालय में पेश किया गया। रजौली डीएसपी गुलशन कुमार के अनुसार यह पिछले एक महीने में नक्सलियों की नौवीं गिरफ्तारी है। पुलिस अन्य फरार नक्सलियों की तलाश कर रही है।

अमन की रिपोर्ट