N4N डेस्क : बिहार के गोपालगंज के ऊंचकागांव थाना क्षेत्र कवई गांव में एक गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. विवाहिता की मौत के बाद परिजनों के द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया में शुरू कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान ऊंचकागाँव थाना क्षेत्र के कवई गांव निवासी अमरजीत सोनी की 23 वर्षीय पत्नी आरती देवी के रूप में की गई।
बुलेट खातिर शादी के बाद से ही कर रहे थे प्रताड़ित
बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव निवासी देवेंद्र साह अपनी इकलौती बेटी आरती की शादी कवई गांव निवासी शंकर साह के बेटा विदेश में रहकर वेल्डर का काम करने वाले अमरजीत सोनी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार विगत 27 फरवरी 2022 को धूमधाम से किया था। शादी में दो लाख रुपये नकदी और बुलेट बाइक की मांग की गई थी, लेकिन मायके वालों ने नकद राशि के साथ स्प्लेंडर बाइक के पैसे दिए थे। इसी को लेकर ससुराल पक्ष नाराज था और आरती को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। मकतुल आरती का पति पिछले तीन माह पहले वह अपने घर आया था। मृतका के भाई रंजन सोनी ने बताया कि बुलेट क्यों नहीं दिया गया ,इसको लेकर वह अक्सर आरती के साथ मारपीट और प्रताड़ित किया करते थे। आरती ने कई बार अपने मायके में ससुराल पक्ष के लोगो की शिकायत की लेकिन हर बार मामला समझा बुझा कर समझौता कराकर मामला दबा दिया गया।
शादी समारोह से जबरन वापस ले गया था पति
इसी बीच दो दिन पूर्व बुआ ककी लड़की की शादी में शामिल होने पति के साथ आई थी। लेकिन पति द्वारा बुधवार की रात को ही वापस ले जाने की जिद करने लगा लेकिन रात होने के कारण नहीं भेज रहे थे। बावजूद उसे जबरन अपने साथ ले गया। ले जाने के बाद अगली सुबह अचानक मृतका के देवर द्वारा ने फ़ोन किया गया और बताया गया की उसकी तबीयत खराब होने की बात कही और जब बीमारी के बारे में पूछा गया तो इधर उधर की बातें करने लगा. शक होने पर जब मायके वाले आरती के ससुराल कवई पहुचे तो देवर ने बताया की वे सदर अस्पताल में हैं। जब परिवारवाले अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि आरती का शव पड़ा था और ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो चुके थे।
गले पर मिले निशान
शव को देखकर [परिजन रोने बिलखने लगे वही शव के गले पर निशान देखने के बाद परिवार ने दावा किया कि आरती के गले पर साफ निशान थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा, लेकिन परिवार ने स्पष्ट रूप से इसे हत्या बताया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे यह साफ हो सकेगा कि मौत का कारण गला दबाना है या आत्महत्या।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही उचकागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के पति अमरजीत सोनी को हिरासत में ले लिया। हालांकि ससुराल के बाकी सदस्य फरार हो गए। उचकागांव थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है और मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्र