UP Crime News: मेरठ सौरभ मर्डर के तर्ज पर औरेया में पति के साथ खूनी खेल! आरोपी महिला ने शादी के महज 15वें दिन दो लाख देकर हसबैंड को उतारा मौत के घाट

औरैया में प्रगति यादव ने अपने पति दिलीप की हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर उसकी हत्या कराई। पुलिस ने प्रगति, उसके प्रेमी और शूटर को गिरफ्तार किया।

UP Crime News: मेरठ सौरभ मर्डर के तर्ज पर औरेया में पति के स
UP Crime News- फोटो : social media

UP Crime News: औरैया में शादी के 15वें दिन ही प्रगति यादव ने अपने पति दिलीप की हत्या की साजिश रची और दो लाख रुपये में उसकी हत्या की सुपारी दी। पुलिस ने प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग यादव और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रगति अपने पति से खुश नहीं थी और अपने प्रेमी अनुराग से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार ने दबाव डालकर उसकी शादी दिलीप से करवा दी थी।

साजिश का खुलासा

प्रगति की शादी 19 मार्च को दिलीप से हुई थी, लेकिन वह इस शादी से खुश नहीं थी। उसका अपने गांव के अनुराग यादव के साथ अवैध संबंध था, और वह उससे शादी करना चाहती थी। शादी के बाद ही उसने दिलीप की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी। पांच दिन तक ससुराल में रहने के बाद वह मायके लौट आई और वहीं से पति की हत्या की योजना को अंजाम दिया।

हत्या की घटना

घटना के दिन, दिलीप अपने काम के सिलसिले में हाइड्रा लेकर साइट पर गया था। वहां से लौटते वक्त कुछ युवक उसे बाइक पर बैठाकर ले गए, यह कहकर कि वे बंबे में फंसी एक कार को निकालने में उसकी मदद चाहते हैं। थोड़ी दूर ले जाने के बाद, दिलीप को मरणासन्न हालत में ग्रामीणों ने पाया। दिलीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान 22 मार्च को उसकी मौत हो गई।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

दिलीप के परिवार ने हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से दिलीप को बाइक पर बैठाकर ले जाने वालों की पहचान हुई, और इसके बाद अनुराग और रामजी को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान प्रगति, अनुराग और रामजी ने हत्या की पूरी योजना का खुलासा किया।

औरैया का हत्याकांड

औरैया का यह हत्याकांड दिल दहला देने वाला है, जिसमें प्रगति यादव ने अपने पति की हत्या की साजिश रचकर उसकी जान ले ली। यह घटना समाज में बढ़ते अपराध और रिश्तों में अविश्वास की एक गंभीर मिसाल है। पुलिस ने मामले की जांच कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब न्याय की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।


Editor's Picks