Delhi CM Oath : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार से पांच उम्मीदवारों ने विधायक पद पर विजय प्राप्त की है. इसमें अब पंकज कुमार को दिल्ली में मंत्री बनाया है. बक्सर मूल के डॉ पंकज कुमार सिंह ने चुनाव में शानदार सफलता हासिल की थी. पंकज सिंह का पैतृक गांव बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली में स्थित है. पंकज सिंह को एक लाख 35 हजार से अधिक मत मिले और उन्होंने लगभग 13 हजार मतों के अंतर से जीत हासिल की है.
48 वर्षीय पंकज सिंह पेशे से दंत चिकित्सक हैं. उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र के साथ ही समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाई. अपने चुनावी हलफनामे में पंकज सिंह ने बताया है कि उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है. साथ ही कुल सम्पत्ति 49 लाख रूपये की है. इसमें अचल सम्पत्ति करीब 47 लाख की है. राजपूत जाति से आने वाले पंकज का परिवार पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रह रहा है.
रेखा गुप्ता लेंगी सीएम की शपथ
50 साल की रेखा गुप्ता जिंदल दिल्ली की नौवीं CM होंगी. इस बार के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की.इसमें रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से विधायक का चुनाव जीता. उन्होंने AAP की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया. छात्र राजनीति से सियासत की शुरुआत करने वाली रेखा गुप्ता दो बार की पार्षद रही हैं.
दिल्ली की चौथी महिला सीएम
रेखा गुप्ता दिल्ली में चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित, आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंची हैं. दिल्ली में सबसे ज्यादा 15 साल 25 दिनों तक सीएम की कुर्सी पर कांग्रेस की शीला दीक्षित रही थी. वहीं सुषमा स्वराज सिर्फ 52 दिनों के लिए दिल्ली की सीएम बनी थी. आप के केजरीवाल के जेल जाने के बाद आतिशी को दिल्ली का सीएम बनाया गया था.
करोड़पति हैं रेखा गुप्ता
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति ₹5.3 करोड़ की है। जिसमें देनदारियां ₹1.2 करोड़ और 1 लाख 48 हजार कैश है। बैंक अकाउंट में ₹72.94 लाख डिपॉजिट हैं। रेखा ने कई कंपनियों के शेयर भी ले रखे हैं, जो ₹9.29 लाख से के हैं। इनके पास LIC में ₹53 लाख का इंवेस्टमेंट हैं।