25 Apps Banned: मोदी सरकार ने अश्लील कंटेंट दिखाने वाले ऐप्स पर कसा शिकंजा, उल्लू समेत इन 25 ऐप्स पर लगाया बैन
25 Apps Banned: मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अश्लील कंटेंट दिखाने वाले ऐप्स पर शिकंजा कसा है। सरकार ने इन 25 ऐप्स पर बैन लगा दिया है।

25 Apps Banned: केंद्र की मोदी सरकार ने आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 ओटीटी और स्ट्रीमिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उल्लू (Ullu), आल्ट बालाजी (ALTT) और फेनियो (Feneo) जैसे कई लोकप्रिय ऐप्स को बैन कर दिया है। यह कदम पोर्नोग्राफिक सामग्री और अश्लील विज्ञापनों के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है।
25 ऐप्स बैन
मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को आदेश दिया गया है कि वे इन ऐप्स की सेवाओं को अपने-अपने नेटवर्क से तुरंत बंद करें और उनकी पहुंच को ब्लॉक करें। यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 और 67ए, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 294, और महिलाओं के अशोभनीय चित्रण (प्रतिबंध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 के तहत की गई है।
बैन किए गए ऐप्स की सूची
ALTT (आल्ट बालाजी)
ULLU (उल्लू)
Big Shots App
Desiflix
Boomex
Navarasa Lite
Gulab App
Kangan App
Bull App
Jalva App
Wow Entertainment
Look Entertainment
Hitprime
Feneo
ShowX
Sol Talkies
Adda TV
HotX VIP
Hulchul App
MoodX
NeonX VIP
Fugi
Mojflix
Triflicks
सरकार के अनुसार, इन ऐप्स द्वारा प्रसारित की जाने वाली सामग्री न केवल सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन करती है, बल्कि देश के कानूनों के खिलाफ भी है। इन ऐप्स पर पोर्नोग्राफिक वीडियो, महिलाओं के अश्लील चित्रण और आपत्तिजनक विज्ञापनों को दिखाने के आरोप लगे हैं। स्टोरीबोर्ड18 की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार का यह कदम डिजिटल माध्यमों पर अश्लीलता को नियंत्रित करने की दिशा में एक ठोस प्रयास माना जा रहा है।
सरकार की सख्ती का संकेत
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल स्पेस में आपत्तिजनक सामग्री को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा है कि जो भी प्लेटफॉर्म देश के कानूनों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। सरकार की यह कार्रवाई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को नियमन के दायरे में लाने और कंटेंट की गुणवत्ता पर निगरानी सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है।
आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर चिंता
यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब देशभर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर चिंता जताई जा रही थी। अब देखना यह होगा कि इस बैन के बाद बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अपनी नीतियों में क्या बदलाव करते हैं और कंटेंट के मामले में किस हद तक सतर्कता बरतते हैं।