Pahalgam terror attack : शिमला समझौते को स्थगित करेगा पाकिस्तान, पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ स्थिति तनावपूर्ण, मोदी सरकार ने लिए बड़ा फैसला
पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान जाने के भारत ने अपनी ओर से पाकिस्तान को लेकर कई सख्त कदम उठाये हैं. इसके बाद अब पाकिस्तान ने भी शिमला समझौता को स्थगित करने का संकेत दिया है.

Pahalgam terror attack : पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनावपूर्ण स्थिति में अब पाकिस्तान ने शिमला समझौते को स्थगित करने के संकेत दिया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान शिमला समझौते सहित भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को तब तक स्थगित रखेगा. पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब तक भारत पाकिस्तान के अंदर आतंकवाद को बढ़ावा देने, अंतरराष्ट्रीय हत्याओं और कश्मीर पर अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का पालन न करने के अपने व्यवहार से बाज नहीं आता हम भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को तब तक स्थगित रखेगा.
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत सरकार ने एक और सख्त निर्णय लिया है. इसके तहत भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को वीज़ा सेवाएँ तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है. सुरक्षा पर कैबिनेट समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रम में, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीज़ा तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है. इसके तहत भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीज़ा 27 अप्रैल 2025 से रद्द हो जाएँगे.
आदेश में कहा गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीज़ा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध होंगे. भारत में वर्तमान में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वीज़ा की अवधि समाप्त होने से पहले भारत छोड़ देना होगा. ऐसे में 29 अप्रैल 2025 के पहले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ना होगा. इसके साथ ही भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने की सलाह गई है. वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी गई है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल संधि (IWT) को निलंबित कर दिया. भारत ने यह निर्णय पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के एक दिन बाद लिया, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 लोगों की जान ले ली थी. इसके अतिरिक्त भारत ने अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। पाकिस्तानी नागरिक अब भारत दौरा नहीं कर सकेंगे। भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है।
नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमीशन में तैनात पाकिस्तानी डिफेंस एडवाइजर्स को भारत छोड़ने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है। दोनों हाई कमीशन में तैनात कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी।
ये फैसले प्रधानमंत्री आवास में कैबिनेट बैठक में लिए गए। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ, NSA अजित डोभाल शामिल हुए। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में थे, जहां उन्होंने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने बैसरन घाटी का हवाई दौरा भी किया। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे।