Operation Sindoor: मोदी को बता देना, 'ऑपरेशन सिंदूर' कर मोदी ने बता दिया, पाकिस्तान पर हमले के बाद भाजपा नेता का बड़ा बयान
Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जब आतंकियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों को उनकी पत्नियों के सामने गोली मारी थी तो कहा था कि मोदी को बता देना, आज मोदी ने बता दिया...

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है। इस हमले में 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए हैं। भारतीय सेना ने आधी रात को एयर स्ट्राइक किया है। बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के भीतर मौजूद आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित कम से कम नौ आतंकी अड्डों को निशाना बनाया। इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया।
कहा था मोदी को बता देना, मोदी ने बता दिया
आधी रात को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सियासी हलकों में भी प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। इस बीच भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने सरकार और सुरक्षाबलों की जमकर सराहना की है। भाजपा ने कहा कि, "22 अप्रैल को आतंकवादियों ने कहा था 'मोदी को बता देना' और आज 7 मई को मोदी ने बता दिया। यह स्पष्ट है कि भारत में एक मजबूत सरकार है।" उन्होंने इसे "पाकिस्तान की हिमायत करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा" बताया।
भारतीय सेना को सलाम
उन्होंने आगे कहा, "इसे अंजाम देने के लिए भारतीय वायुसेना और सेना को बधाई दी जानी चाहिए। यह भारत की एक बड़ी उपलब्धि है। भारत ने यह कर दिखाया है। भारत माता की जय।" फिलहाल पूरे देश में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा हो रही है और के बाद एक इस जवाबी कार्रवाई को लेकर नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं।
9 आतंकी ठिकाने तबाह
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हमले जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित मुख्यालय और लश्कर-ए-तैयबा के मुर्दिके स्थित हेडक्वॉर्टर पर भी किए गए। ये दोनों संगठन भारत में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं। भारत ने इस ऑपरेशन के तहत केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और पाकिस्तानी सेना पर कोई हमला नहीं किया। हमले में राफेल विमानों से स्कैल्प मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिससे भारी तबाही की खबरें आ रही हैं। हालांकि, अभी तक मारे गए आतंकियों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं और पाकिस्तान में भारी अफरातफरी मच गई है।