चलती ट्रेन से गायब हो गए केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव! दिल्ली से जा रहे थे जबलपुर मचा हड़कंप

दिल्ली से जबलपुर जा रहे केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ट्रेन से अचानक गायब हो गए. वह गोंडवाना एक्सप्रेस पर स्वर थे . घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया

Union Minister Jual Oraon disappeared
चलती ट्रेन से गायब हो गए केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव! - फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: गोंडवाना एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली से जबलपुर की यात्रा कर रहे केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव अचानक ही वह गायब हो गए. इस खबर के बाद हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया. 3 घंटे तक तलाश करने के बाद वह 162 किमोलीटर दूर सिहोरा स्टेशन पर (जबलपुर) में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में मिले. जानकारी के अनुसार, जुएल उरांव के लापता होने पर रेलवे ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. पुलिस और आला अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए, आखिरकार वह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में मिले. इस दौरान केंद्रीय मंत्री घायल थे, उनके हाथ-पैर पर चोट लगी थी. 

दिल्ली से शुरू की थी यात्रा

केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शनिवार को गोंडवाना एक्सप्रेस में बैठे थे. रात भर उन्होंने ट्रेन में सफर किया और जब सुबह हुई तो वह अपनी बर्थ में नहीं थे. ऐसे में तुरंत रेलवे और पुलिस को सूचित किया गया है. सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. सूत्रों का कहना है कि गोंडवाना एक्सप्रेस सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर एमपी के दमोह रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तब जुएल उरांव ट्रेन से उतरे थे. इसी दौरान उनका शुगर लेवल कम होने की वजह से वह गिर गए और घायल हो गए. इससे उनके हाथ-पैर में चोट लग गई.

दूसरे ट्रेन में क्यों बैठे? 

केंद्रीय मंत्री गोंडवाना एक्सप्रेस में जैसे ही वापस चढ़ने लगे तो उनका पैर फिसल गया और वह गिर गए. इतने में ट्रेन चली गई. इसके बाद उन्होंने दमोह स्टेशन पर ही इंतजार किया और पीछे आने वाली एमपी संपर्क क्रांति ट्रेन में बैठकर जबलपुर पहुंचे. मंत्री जब अपनी बर्थ में नहीं मिले थे तो स्टाफ काफी घबरा गया था, हालांकि बाद में सबने चैन की सांस ली. सीनियर अधिकारियों का कहना है कि मंत्री जबलपुर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. हालांकि कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Nsmch

खबर अपडेट की जा रही है...