Bihar Vidhansabha Chunav 2025: चिराग का फोकस बिहार की ओर! अरुण भारती के बयान से अटकलें शुरू

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) से जमुई के सांसद अरुण भारती अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे, जहां उन्होंने बड़ा राजनीतिक बयान देकर सियासी हलकों में नई चर्चा छेड़ दी।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025
चिराग का फोकस बिहार की ओर! - फोटो : Reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का समय निकट आ रहा है, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इस वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव में भाग ले सकते हैं, जिसका संकेत उनके जीजा अरुण भारती ने दिया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रा) से जमुई के सांसद अरुण भारती अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे, जहां उन्होंने बड़ा राजनीतिक बयान देकर सियासी हलकों में नई चर्चा छेड़ दी।

सांसद अरुण भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चिराग पासवान बिहार का भविष्य हैं। जनता उन्हें एक बड़ी भूमिका में देखना चाहती है। पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग चाहते हैं कि चिराग जी विधानसभा चुनाव में उतरें।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा और गठबंधन में सीटों को लेकर सहमति बनी, तो पार्टी कार्यकर्ता चिराग पासवान को बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करेंगे।

Nsmch

अरुण भारती ने यह भी स्पष्ट किया कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 2025 के चुनाव में 243 सीटों पर तैयारी कर रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल है और जहां-जहां गठबंधन के सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे, वहां उनकी पार्टी पूरी मदद करेगी। भारती ने कहा कि गठबंधन की अपनी मर्यादा होती है, लेकिन जिन सीटों पर हम लड़ेंगे वहां हम पूरी रणनीति के साथ काम करेंगे।

सांसद ने इशारा किया कि सभी दलों के बीच सीट बंटवारे और सरकार में भागीदारी को लेकर मंथन चल रहा है। चुनाव की नजदीकियों के साथ यह प्रक्रिया और तेज होगी।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान


Editor's Picks