Bihar vidhansabha chunav 2025: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति के बैटलग्राउंड में इंट्री मार चुके हैं या इंट्री मारने के लिए तैयारी कर रहे हैं। उन्हें सियासी युद्ध के लिए तैयार करवाया जा है या तैयार हो चुके हैं. उनके सधे हुए बयान से टीवीएस लग रहा है कि निशांत कुमार की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. वो बस धीरे-धीरे खेलते हुए अपना इंटर्नशिप पूरा कर रहे हैं. रही बात निशांत कब आधिकारिक तौर पर जेडीयू ज्वाइन करेंगे. तो इस सवाल का दो जवाब हो सकता है. आगे अब विस्तार से बताएंगे.
सियासी इंटर्नशिप शुरु!
बिहार की सियासत में सीएम नीतीश पर हल्ला बोल राजनीति यानी सियासी हमला निजी तौर पर सबसे ज्यादा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे और सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करते हैं. उनकी सेहत से लेकर बात करनी हो या फिर काम करने की शैली को लेकर,तेजस्वी यादव सवाल खड़ा करने से नहीं चूकते हैं. वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी के हर सवाल का जवाब देने के लिए नीतीश के बेटे निशांत मीडिया के सामने बगैर लग लपेट के सामने आकर बिना नाम लिए तगड़ा जवाब दे रहे हैं. नीतीश की पत्नी मंजू देवी और अपनी मां की जयंती पर निशांत कुमार ने एक बड़ा मुद्दा गुगली स्टाइल में सियासी पिच पर उछाल दिया. साफ साफ कहा कि नीतीश कुमार को सबसे पहले NDA 2025 के विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार बनाने का एलान करे. आज के बयान पर अगर सरसरी निगाह डालें तो एक सधे हुए राजनीतिज्ञ की तरह निशांत ने कम शब्दों में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है. निशांत का पहनावा और बोलने का तरीका बिलकुल कॉमन मैन से मिलता है. निशांत कुमार की शैली देखकर लगता नहीं है कि वो एक ऐसे शख्स के बेटे हैं जिसका पिता एक राज्य में 19 साल से मुख्यमंत्री हैं.
मां को नम आंखों से किया याद
सीएम नीतीश कुमार की दिवंगत पत्नी मंजू सिन्हा के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. पटना के कंकड़बाग स्थिति एक पार्क का नाम निशांत के मां के नाम पर हैं. मंजू सिन्हा स्मिति पार्क जहां पिता-पुत्र एक साथ पहुंचे. इस दौरान निशांत कुमार भावुक हो गए और मां को याद करते हुए भावनाओं को रोक नहीं पाए. निशांत कुमार ने कहा कि उन्हें अपनी मां की बहुत याद आती है. बातचीत के दौरान वे भावुक हो गए और उनकी आंखों में नमी नजर आई. आगे निशांत ने कहा कि वो हमारे बीच नहीं है, इस बात का दुख हैं वो जहां भी रहे खुशी से रहे उनका आशार्वाद बना रहे. यही कामना करता हूं.
निशांत ने की बिहारियों से अपील
निशांत कुमार से पूछा गया कि आपके पिता सीएम नीतीश कुमार को पीएम नरेंद्र मोदी ने लाडले मुख्यमंत्री कहा है. इस पर आप क्या कहेंगे. हां तो गठबंधन है तो बोलेंगे ही, अच्छा है. तो हम आप मीडिया के माध्यम से इस राज्य के युवाओं को, हर उम्र के लोगों को आवाहान करते है कि पिता ने विकास किया है, आप उन्हें वोट करें. पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दिया, तब भी उन्होंने विकास का कम्र जारी रखा. इस बार सीट बढ़ाना मांगता है. ताकि विकास जारी रह सके.
जेडीयू कार्यकताओं से भी अपील
निशांत कुमार ने आगे जेडीयू के कार्यकर्ताओं से कहा है कि आप जन जन जाइए. और पिता जी ने जो 19 सालों में विकास किया है, उसे जनजन तक पहुंचाइए. जनता को सब मालूम होना चाहिए. उसमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए. तब जाकर जनता समझे कि ये लायक हैं तो ठीक है.
एनडीए पर बनाया दवाब
बीजेपी नेताओं को निशांत कुमार ने जाने अजाने ही सही प्रेशर में ला दिया. निशांत कुमार की ये शैली रही एक मुद्दे पर ज्यादा लाइन खर्च नहीं करते हैं. पर हां एक लाइन में ही 10 लाइन वाला जवाब दे देते हैं. निशांत कुमार ने सीधे कहा कि एनडीए घोषित करें कि विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद सीएम नीतीश कुमार हीं होंगे, साथ ही हमारी पार्टी जेडीयू भी घोषित करें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी. आगे पूछा गया कि आप भी जाएंगे पिता के साथ. तब निशांत कहते हैं चलिए...चलिए
तेजप्रताप को दिया कड़ा जवाब
तेजप्रताप यादव ने निशांत कुमार को आरजेडी ज्वाइन करने का न्यौता दिया है. इस पर निशांत कुमार ने कहा कि अरे भाई जनता के दरबार में जाते हैं. जनता देखेगी. इस जवाब में निशांत की सियासत में इंट्री को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब भी क्लियर कर दिया है
राजनीति में एंट्री पर क्या बोले
निशांत कुमार से जब पूछा गया कि चर्चा है कि आप राजनीति में एंट्री करेंगे. अरे छोड़िए ये सब. हालांकि उन्होंने साफ किया कि वे अपने पिता के समर्थन में पूरी तरह खड़े हैं और चाहते हैं कि बिहार की जनता उन्हें एक और मौका दे.
नीतीश की सेहत पर बोले निशांत
बीते 21 फरवरी को निशांत कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा बयान दिया था. निशांत ने विपक्षी नेताओं खासकर तेजस्वी यादव को अपने इस बयान से निशाने पर लिया. निशांत से जब पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं? इस सवाल के जवाब में निशांत कुमार ने कहा, ‘मेरे पिता 100 प्रतिशत स्वस्थ हैं और अच्छे हैं.’
निशांत की सधी हुई स्ट्रैजी
बीते 21 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक निशांत कुमार ने दो बार बयान दिया है. पहला 21 फरवरी को पटना एयरपोर्ट पर और दूसरा 25 फरवरी को अपनी मां के जंयती पर बयान दिया. दोनों बयान को जोड़ दिया जाए. तो कुल 6 मुद्दे को निशांत कुमार ने टच किया है. अब सवाल ये है कि निशांत कुमार राजनीति में कब एंट्री करेंगे तो इसका दो जवाब है. पहला निशांत कुमार राजनीति में एंट्री कर चुके हैं. तभी सियासी बयानबाजी कर रहे हैं. दूसरा जवाब ये हो सकता है कि निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री का एलान हो सकता है कि हो ही ना. निशांत कुमार इस तरह से बयानबाजी करते रह गए ना, तब भी खेल हो सकता है. कह सकते हैं कि निशांत राजनीति में ‘साइलेंट’ एंट्री कर रहे हैं. जिसका अंदाजा विपक्षी पार्टी नहीं लगा पा रहा है और उनपर कुछ भी कहने बच रही है. अगर विरोधी के तरफ से निशांत कुमार पर कड़वे बयान दिये जाएंगे, तो इसका असर उल्टा पड़ सकता है. वैसे सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि होली के दिन से निशांत कुमार के रंग में सराबोर हो सकते हैं.
देवांशू की रिपोर्ट