कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम का इस्तीफा, अब भाजपा के टिकट पर लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

Bihar Election 2025 : कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम ने बुधवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को अपना इस्तीफा सौप दिया है. कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले मुरारी गौतम अब भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते नजर आ सकते हैं. चेनारी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का कमल खिलाने के लिए मुरारी गौतम पिछले लंबे अरसे के लगे हैं और इसी क्रम में उन्होंने कांग्रेस से अधिकारिक रूप से दूरी बनाते हुए विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है.
मुरारी गौतम ने किया था बगावत
12 फरवरी 2024 को नीतीश कुमार सरकार के बहुमत परीक्षण के दौरान ही मुरारी गौतम ने बगावत किया था. कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने तब अपनी पार्टी के व्हिप के खिलाफ जाकर नीतीश कुमार को समर्थन किया था. इसके पहले वर्ष 2020 में मुरारी गौतम बिहार विधानसभा चुनाव में चेनारी से जनता दल यूनाईटेड के ललन पासवान को 18003 मतों से हराकर विधानसभा पहुंचे थे. अब वे भाजपा के प्रत्याशी के रूप में इस सीट पर चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में हैं.
वंदना की रिपोर्ट