Bihar Politics: राजद के लोगों की दिमागी स्थिति ठीक नहीं , मंगल पांडेय का आरजेडी के पोस्टर पर पलटवार

Bihar Politics:राष्ट्रीय जनता दल के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तीखा तंज कसा है।

Bihar Politics
मंगल पांडेय का आरजेडी के पोस्टर पर पलटवार- फोटो : Reporter

Bihar Politics: बिहार की सियासत में पोस्टर वॉर और जुबानी जंग का नया दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तीखा तंज कसा है। दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए पांडे ने कहा कि राजद के इस पोस्टर से उनकी "मानसिक स्थिति" का पता चलता है। उन्होंने राजद नेताओं को "विक्षिप्त" और "सदमे में" बताते हुए कहा कि जैसे-जैसे 2025 के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजद को लगने लगा है कि बिहार की जनता उन्हें सत्ता में आने का मौका नहीं देगी। 

पांडे ने दावा किया कि बिहार की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को चुनेगी। उन्होंने राजद के पोस्टर को "फालतू" और "बेमतलब" करार देते हुए कहा कि कार्टून और बैनर लगाकर राजद अपनी "मानसिकता" को दर्शा रहा है। 

बता दें  बिहार में पोस्टर वॉर का इतिहास रहा है, जहां राजद और अन्य दल एक-दूसरे पर निशाना साधने के लिए पोस्टरों का सहारा लेते हैं। उदाहरण के लिए, 2020 में राजद ने "नई सोच, नया बिहार, युवा सरकार अबकी बार" जैसे पोस्टर जारी किए थे, जिसमें तेजस्वी यादव को केंद्र में रखा गया था, जबकि जेडीयू ने "विकसित बिहार, नीतीश कुमार" जैसे पोस्टरों के साथ जवाब दिया था। हाल के दिनों में भी राजद ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर तंज कसने वाले पोस्टर लगाए हैं, जैसे कि 2024 में नीतीश के माफी मांगने वाले वीडियो के साथ पोस्टर।

राजद की ओर से मंगल पांडे के इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाने लगा है। राजद, जो 2020 के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मजबूत करने की कोशिश में है। दूसरी ओर, एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में सत्ता बरकरार रखने के लिए सक्रिय है। पोस्टर वॉर और नेताओं के बयान इस सियासी जंग का हिस्सा कहा जा सकता है।

यह पोस्टर वॉर और मंगल पांडे का तंज से बिहार का सियासी माहौल गरमाने लगा है। राजद और एनडीए के बीच यह जुबानी जंग और पोस्टरों का खेल अगले कुछ महीनों में और तेज हो सकता है। बहरहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि राजद इस तंज का जवाब किस तरह देता है और क्या यह विवाद कोई नया सियासी मोड़ लेता है।

रिपोर्ट- वरुण ठाकुर