Bihar Vidhansabha chunav 2025: चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों को कड़ा निर्देश, प्रत्याशी करें खुद पर दर्ज मामलों का खुलासा, चुनाव खर्च की सीमा भी तय
Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार अब पूरी तरह से चुनावी माहौल में प्रवेश कर चुका है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कड़ा निर्देश दिया है...

Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार अब पूरी तरह से चुनावी माहौल में प्रवेश कर चुका है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया और नियमों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। बैठक का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि चुनाव पारदर्शिता, निष्पक्षता और अनुशासन के साथ संपन्न हों।
सीईओ ने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी अब जनता के समक्ष अपने रिकॉर्ड से जुड़े तथ्य खुलकर प्रस्तुत करेंगे। संबंधित दल को यह सुनिश्चित करना होगा कि अभ्यर्थियों पर दर्ज प्राथमिकी, दंड या सजा से जुड़ी जानकारी मीडिया एवं सार्वजनिक मंचों के माध्यम से जनता तक पहुंचे। यह कदम जनता के अधिकार और चुनाव में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
बैठक में अभ्यर्थियों के सामान्य आचरण, सभा-जुलूस, मतदान दिवस पर व्यवहार, बूथ में प्रवेश और प्रेक्षक की नियुक्ति जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गईं। सीईओ ने यह भी बताया कि निर्वाचनी अधिसूचना जारी होने के सात दिन के भीतर राजनीतिक दलों द्वारा स्टार प्रचारकों की सूची आयोग को सौंपना अनिवार्य है। मान्यता प्राप्त दलों को 40 और अन्य दलों को 20 स्टार प्रचारकों की सुविधा मिलेगी, जिनके लिए परमिट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से निर्गत होगा।
चुनाव में खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के रैली, पोस्टर, बैनर, वाहन और विज्ञापन में हुए खर्च को चुनावी खर्च में शामिल किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पैसा, शराब या अन्य प्रलोभन बांटना अपराध होगा, जिसके लिए जेल की सजा का प्रावधान है।
राजनैतिक विज्ञापनों की पूर्व मंजूरी के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है, जो समाचार पत्र, टीवी और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों के प्री-सर्टिफिकेशन का कार्य करेगी।
बैठक में निर्वाचन विभाग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी माधव कुमार सिंह, प्रशांत सीएच, अमित पांडेय और अशोक प्रियदर्शी ने प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब दिए।इस अवसर पर राजद से सुधाकर सिंह, अभय कुशवाहा, चितरंजन गगन, कांग्रेस से ब्रजेश कुमार मुनन, भाजपा से राधिका रमण, जदयू से अनिल हेगड़े, सीपीआई एमएल से परवेज सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।