Bihar Election 2025: चुनाव से पहले और मजबूत हुए प्रशांत किशोर, भारतीय सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट ने थामा हाथ

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई नेताओं का पार्टी छोड़ कर दूसरे पार्टी में जाना तो कई नए लोगों का राजनीति में उतरने का दौर शुरु हो गया है इसी कड़ी में भारतीय सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट ने जनसुराज का दामन थामा है।

 Prashant Kishor party jan suraj
Prashant Kishor party jan suraj - फोटो : social media

Bihar Election 2025: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती भी मौजूद रहे। इस मौके पर भारतीय सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने औपचारिक रूप से जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विधानसभा चुनाव से पहले लगातार पीके की पार्टी में कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। ऐसे में पार्टी को मजबूती मिलती दिख रही है। 

कौन है विजय मिश्रा 

विजय मिश्रा मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने सेना में 40 वर्षों तक देश की सेवा की है। जनसुराज की सदस्यता ग्रहण करने के बाद विजय मिश्रा ने कहा कि, "जन सुराज के कार्य, जनसंपर्क और बढ़ती लोकप्रियता से प्रेरित होकर मैं इस आंदोलन से जुड़ रहा हूं।" उन्हें पार्टी की सदस्यता राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने दिलाई।

पीके सभी जिलों में कर रहे यात्रा

बता दें कि प्रशांत किशोर सभी जिलों में चुनाव से पहले भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान वो सीएम नीतीश, पीएम मोदी और लालू परिवार पर हमलावर हैं। पीके इस बार अपनी पार्टी जनसुराज को बनाकर विधानसभा चुनाव में नीतीश-तेजस्वी के लिए बड़ी परेशानी बनते दिख रहे हैं। कई लोगों का साथ पीके को मिल रहा है। बीते दिन ही सीएम नीतीश के करीबी और 26 सालों से उनके साथ रहे नेता ने भी उनका साथ छोड़कर पीके का हाथ थाम लिया। 

पटना नरोत्तम की रिपोर्ट