Bihar Politics: जेपी नड्डा आज आ रहे पटना, बीजेपी कार्यालय में होगी कोर कमेटी की बैठक, लेंगे बड़ा फैसला
Bihar Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी 13 सितंबर को पटना आ रहे हैं। बीजेपी के पार्टी कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक करेंगे। नड्डा की समीक्षा बैठक के बाद 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंचेंगे।

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस महीने बीजेपी के 3 बड़े नेता बिहार आने वाले हैं। आज यानी शनिवार को जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आ रहे हैं। जिसके बाद पीएम मोदी और अमित शाह भी बिहार दौरे पर आने वाले हैं। जेपी नड्डा किसी नीजी काम से पटना आ रहे हैं लेकिन इसके लाथ ही वो बीजेपी नेताओं के साथ बैठ करेंगे।
जेपी नड्डा आज आ रहे पटना
दरअल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा संगठन और चुनावी रणनीति को धार देने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। नड्डा का कार्यक्रम सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट से शुरू होगा। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे सबसे पहले एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद उनका काफिला रविन्द्र भवन पहुंचेगा, जहां वे भाजपा के मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान में हिस्सा लेंगे। इस अभियान का मकसद डिजिटल माध्यमों के जरिए चुनावी संदेश को घर-घर तक पहुंचाना है।
बीजेपी कार्यालय में होग अहम बैठक
दोपहर बाद नड्डा का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगा। यहां वे पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक करेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता बीएल संतोष करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा होगी। नड्डा बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक की रिपोर्ट लेंगे और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। बैठक में सीट बंटवारे, गठबंधन की स्थिति और संभावित उम्मीदवारों पर भी बात हो सकती है।
शीर्ष नेताओं का दौरा
बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इन दिनों बिहार पर लगातार फोकस बनाए हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जहां बड़े जनसमूहों को साधने और जनता के बीच माहौल बनाने की कोशिशों में लगे हैं, वहीं जेपी नड्डा संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं से तालमेल बिठाने पर जोर दे रहे हैं।
बिहार में बीजेपी का मिशन '2025'
जहां नड्डा संगठन और कार्यकर्ताओं को साधने की कोशिश करेंगे, वहीं पीएम मोदी और अमित शाह बड़े जनसमूहों को संबोधित कर चुनावी हवा को अपने पक्ष में करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। 13 सितंबर को पटना में नड्डा की समीक्षा बैठक के बाद 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंचेंगे। यहां वे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सितंबर के अंत तक बिहार आएंगे। उनका दौरा सीमांचल और उत्तर बिहार के इलाकों पर केंद्रित रहने की संभावना है।