Bihar politics: नीतीश कुमार को प्रशांत किशोर की खुली चुनौती, सीएम के गांव से करेंगे हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत,इन तीन मुद्दों पर लेंगे जनता की राय
Bihar politics: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला और जन सुराज के आगामी हस्ताक्षर अभियान की घोषणा की।

Bihar politics: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर शनिवार को नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान क्षेत्र के उदघोष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला और जन सुराज के आगामी हस्ताक्षर अभियान की घोषणा की।
प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज के कार्यकर्ता राज्यभर में घर-घर जाकर तीन प्रमुख मुद्दों पर जनता से राय लेंगे और समर्थन के तौर पर हस्ताक्षर कराएंगे।जातीय जनगणना के बाद 94 लाख परिवारों को दो लाख रुपये मिले या नहीं,महादलित और दलित परिवारों को तीन डिसमिल जमीन मिली या नहीं,भूमि सर्वेक्षण का कार्य पूरा हुआ या नहीं,इन मुद्दों पर पीके राय लेंगे।
प्रशांत किशोर ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत वे 11 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बीघा से करेंगे, जहां वे खुद घर-घर जाकर लोगों से इन सवालों पर राय लेंगे।प्रशांत किशोर ने किसी भी राजनीतिक दल या गठबंधन से जुड़ने की संभावना से इनकार करते हुए साफ कहा कि जन सुराज केवल व्यवस्था परिवर्तन चाहने वालों के साथ जुड़ेगा। उन्होंने घोषणा की कि पार्टी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।कार्यक्रम के दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय