Bihar Vidhansabha Chunav 2025: चुनाव में मेडिकल के बहाने अधिकारियों और कर्मियों की खैर नहीं, DM ने मेडिकल जांच के लिए टीम का गठन किया

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तैयारियों के बीच चुनाव में मेडिकल का बहाना बनाने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं रही।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025
चुनाव में मेडिकल के बहाने अधिकारियों और कर्मियों की खैर नहीं- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तैयारियों के बीच चुनाव में मेडिकल का बहाना बनाने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं रही। मोतीहारी डीएम सौरभ जोरवाल ने ऐसे कर्मियों की सच्चाई उजागर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की विशेष मेडिकल जांच टीम का गठन किया है।

जानकारी के मुताबिक, चुनाव ड्यूटी से भागने के लिए एक दर्जन से अधिक कर्मियों ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए आवेदन दिया था। लेकिन डीएम ने इसे गंभीरता से लिया और सख्ती दिखाते हुए उक्त कर्मचारियों की भौतिक और चिकित्सा स्थिति की जांच के निर्देश दिए।

उपाधीक्षक, सदर अस्पताल मोतिहारी ने पत्रांक-1043/FRU दिनांक 03.10.2025 के तहत स्वास्थ्य टीम को गठित किया। यह टीम 07 और 08 अक्टूबर को डॉ. राधाकृष्ण भवन, मोतिहारी में कर्मियों का मेडिकल परीक्षण करेगी।

डीएम ने स्पष्ट किया कि वरीय पदाधिकारी और कार्मिक कोषांग के अधिकारी जांच में पूर्ण सहयोग देंगे। चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जाँचोपरांत जारी किए गए रिपोर्ट के आधार पर, यदि किसी कर्मी ने बेबुनियाद बहाना बनाकर चुनाव ड्यूटी से मुंह मोड़ा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और नाम हटाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

मौजूदा कदम से मोतिहारी में चुनाव कर्मियों में हड़कंप मच गया है, और यह संदेश गया कि चुनाव ड्यूटी से भागने की कोई गुंजाइश नहीं है। डीएम का यह निर्णय स्पष्ट संकेत है कि चुनाव प्रक्रिया में अनुशासन और जिम्मेदारी सर्वोपरि है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार