PM Modi in Bihar : पीएम मोदी फिर आएंगे बिहार ! मई में मगध और शाहाबाद को साधने का भाजपा का बड़ा प्लान, विधानसभा चुनाव के पहले मिलेगा तोहफा

भाजपा अभी से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसे हुए है. खासकर बिहार को बड़ा भरोसा देने के लिए पीएम मोदी का राज्य का दौरा कराया जा रहा है. इसमें मई महीने में पीएम मोदी बिहार आ सकते हैं.

PM Modi in Bihar
PM Modi in Bihar- फोटो : news4nation

PM Modi in Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी से राज्य में योजनाओं की शुरुआत की.  वहीं पीएम मोदी का बिहार आने का सिलसिला अगले महीने भी चालू रह सकता है. बिहार में इस वर्ष अक्टूबर-नवम्बर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी का राज्य पर पूरा फोकस होने की उम्मीद है. इसी में इस वर्ष पीएम मोदी के राज्य के अलग अलग इलाकों को चरणबद्ध तरीके से कई योजनाओं का लाभ देंगे. मधुबनी से मिथिला के इलाकों के लिए कई घोषनाएं की गई तो अब मई के महीने में मगह और शाहाबाद में उसी तरह का पीएम मोदी का दौरा देखा जा सकता है. 


4 मई को पीएम मोदी का बिहार दौरा हो सकता है. पटना में खेलो इंडिया का उद्घाटन समारोह 4 मई को होना है. सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी इसमें शिरकत कर सकते हैं. बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 मई से 15 मई तक आयोजित किया जा रहा है. पटना, गया, राजगीर, बेगूसराय और भागलपुर और दिल्ली में कुल 28 खेलों का आयोजन होगा. इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए पीएम मोदी इसमें शामिल हो सकते हैं.  


वहीं मई में पीएम मोदी का दूसरा बिहार दौरा 30 मई को हो सकता है. यह दौरा शाहाबाद के इलाके में होने की संभावना है.  माना जा रहा है की औरंगाबाद या सासाराम में पीएम मोदी की रैली कराई जा सकती है.  शाहाबाद का इलाका पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए के लिए झटका देने वाला रहा था. शाहाबाद के अंतर्गत आने वाली सभी लोकसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की हार हुई थी. ऐसे में विधानसभा चुनाव के पहले अब पीएम मोदी के भरोसे भाजपा यहां बड़ा सियासी खेला करने की तैयारी में है. 

Nsmch


बीजेपी की तैयारियां

पीएम मोदी के मई महीने बिहार के दो संभावित दौरे को लेकर बिहार भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. देश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी हो चुकी है. हालांकि भाजपा नेताओं की ओर से पीएम मोदी के आगामी बिहार दौरों को लेकर फ़िलहाल पुष्टि नहीं की जा रही है. लेकिन यह तय माना जा रहा है की पीएम मोदी के बहाने बिहार भाजपा ने अभी से विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी तैयारियां शुरू कर दी है. 


Editor's Picks