Bihar News: पटना पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुजफ्फरपुर में करेंगे बड़ी बैठक, पीएम के बिहार आने से पहले अहम दौरा

Bihar News: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को पटना पहुंचे। वहां उन्होंने पटना एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। जिसके बाद सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर रवाना हो गए।

Ashwini Vaishnav
Ashwini Vaishnav reached Patna- फोटो : social media

Bihar News:  केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पटना पहुंचने के बाद रेल मंत्री बिना समय गंवाए सड़क मार्ग से सीधे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। मुजफ्फरपुर में वे रेलवे की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। 

पटना पहुंचे अश्विनी वैष्णव

वहीं समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही रेल मंत्री ने पहले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं जब रेल मंत्री से पूछा गया कि बिहार में विकास हो रहा है तो उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट देख कर ही पता लग रहा है।

रेल मंत्री करेंगे बैठक 

साथ ही रेल मंत्री मुजफ्फरपुर में अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। रेल मंत्री मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगे। बताया जा रहा है कि रेल मंत्री का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 18 जुलाई को प्रस्तावित मोतिहारी दौरे की तैयारियों के मद्देनजर है। पीएम मोदी मोतिहारी में रेलवे की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। जिसके लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

पीएम मोदी 18 को आ रहे बिहार 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके इस दौरे को कई मायनों में अहम माना जा रहा है। मोतिहारी में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐतिहासिक गांधी मैदान में करीब 4 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। बड़े-बड़े पंडाल बनाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस मंच से बिहारवासियों और खासकर चंपारणवासियों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे। इससे एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट