Bihar Politics: तेजस्वी के CM फेस को लेकर महागठबंधन में महाबवाल, RJD ने ठोका दावा तो कांग्रेस हुई कन्फ्यूज़्ड, अब आगे क्या होगा..?

Bihar Politics: महागठंबधन में सीएम उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर तकरार देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां राजद ने ऐलान कर दिया है कि उनके सीएम फेस तेजस्वी होंगे तो वहीं कांग्रेस अब भी कन्फ्यूज्ड है।

RJD Congress
RJD Congress Conflict over CM face- फोटो : news4nation

Bihar Politics:  कभी हां कभी ना.... बिहार में कांग्रेस का हाल उस बेवफा आशिक की तरह हो गया है जो माशूका के साथ रहना तो चाहते हैं लेकिन माशूका से शादी नहीं करना चाहते। शादी के लिए बेवफा आशिक की हां ना जारी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिहार में कांग्रेस की जो वर्तमान स्थिति है वो इस वाकये पर बखूबी बैठ रहा है। कांग्रेस बिहार में राजद के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने को तो तैयार है लेकिन तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अभी राजी नहीं है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व बैठक करेगा इसके बाद ही मुख्यमंत्री के चेहरे पर सहमति बनाएगी। कांग्रेस ने इस हां ना के बीच एक कंफ्यूजन तो दूर कर दिया कि वो बिहार विधानसभा चुनाव अकेले नहीं बल्कि राजद के साथ लड़ेगी। 

कांग्रेस की अभी हां कभी ना

दरअसल, बीते दिन दिल्ली में बिहार कांग्रेस के नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में अहम बैठक हुई। बैठक में कई बातों को लेकर चर्चा हुई। बिहार विधानसभा को लेकर रणनीति बनाई गई। राहुल गांधी और खरगे ने पार्टी के नेताओं को हिदायत दी है कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करे। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी कीमत पर कोई भी नुकसान झेलने को तैयार नहीं है। वहीं इस बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार मीडियाकर्मियों के सामने आए और बैठक की जानकारी दी साथ कई सवालों का जवाब भी दिया। बता दें कि, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार की नियुक्ति के बाद प्रदेश कांग्रेस नेताओं की शीर्ष नेतृत्व के साथ यह पहली बैठक थी।

चुनाव के लिए रणनीति तय

कृष्णा अल्लावारु ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव महागठबंधन के साथ रहकर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि, बैठक में बिहार में कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर रणनीति बनी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन में रहकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा कांग्रेस उसका साथ देगी। लेकिन सबसे चर्चा की विषय ये बन गई कि बिहार कांग्रेस के नेताओं ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान नहीं किया। 

सीएम फेस कौन, अभी क्लियर नहीं...

कांग्रेस नेताओं से जब सवाल किया गया कि क्या आप लोग तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे? राजद ने ऐलान कर दिया है कि उनके सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव होंगे तो क्या कांग्रेस के भी सीएम फेस तेजस्वी ही होंगे क्या? इस सवाल के जवाब में प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि, "इंडिया गठबंधन जब बैठेगी, सीट के बारे में चर्चा होगी, मुख्यमंत्री कौन होगा कौन नहीं होगा,  मुख्यमंत्री का नाम घोषित होगा या नहीं होगा ये सभी निर्णय तब एक साथ बैठकर होगा। उन्होंने कहा कि, जब सामुहिक फैसले होंगे तब बताया जाएगा कि कौन सीएम उम्मीदवार होगा। 

NIHER

कोई माई का लाल नहीं रोक सकता तेजस्वी को सीएम बनने से 

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के बयान से साफ है कि कांग्रेस में अभी तेजस्वी यादव के सीएम उम्मीदवार होने पर सहमति नहीं बनी है। वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू यादव भी ऐलान कर चुके हैं कि इस बार कोई माई का लाल तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता है। लालू यादव और राजद के तमाम बड़े नेता मंच से इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि तेजस्वी यादव की महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार होंगे और महागठबंधन के जीत के बाद तेजस्वी की ताजपोशी होगी। खुद नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपनी सरकार बनाने का दावा करते आए हैं अब ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या कांग्रेस भी तेजस्वी की उम्मीदवारी को स्वीकार कर लेगी या फिर कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कोई नया फैसला लेगी या फिर राजद के साथ प्रेसर पॉलिक्टिक्स करेगी। अब इन सभी सवालों का जवाब तो आने वाला वक्त ही देगा।  

Nsmch
Editor's Picks